लखनपुर

मनरेगा के तहत कराए जा रहे चराई क्षेत्र विकास कार्य में वन विभाग के द्वारा मजदूरों के जगह जेसीबी मशीन से कराया जा रहा गड्ढा खुदाई का कार्य

लखनपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत चराई क्षेत्र विकास कार्य मे कराए जा रहे विकासात्मक कार्यों में धांधली जा रही है इन दिनों लखनपुर वन परीक्षेत्र में मनरेगा कानून की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।

कार्यों की जांच विभाग के उच्च अधिकारी नहीं करते इसे लेकर वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा दिनदहाड़े जेसीबी मशीन से कार्य कराया जा रहा है। वैसे तो लखनपुर वन विभाग किसी ना किसी कारनामे को लेकर हमेशा चर्चाओं में रहता है। कुछ ऐसा ही मामला लखनपुर वन परिक्षेत्र कुन्नी सर्किल के तुरगा बिट का है जहां वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा तुरगा बीट में चराई क्षेत्र विकास कार्य के तहत गौठान का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। वन विभाग के द्वारा गोठान निर्माण कार्य में दर्जनों पेड़ पौधों को क्षति पहुंचाते हुए जेसीबी मशीन से गड्ढे खुदाई का कार्य किया जा रहा है। गौठान कार्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत स्वीकृत है तथा यह हितग्राही मूलक कार्य हैं पूरे कार्य को मजदूर के माध्यम से कराया जाना है किंतु संबंधित निर्माण एजेंसी द्वारा इसे नजरअंदाज कर जेसीबी मशीन से कार्य कराया जा रहा है।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी ला बचाना है सगंवारी के अंतर्गत ग्रामों में गौठान निर्माण कार्य मनरेगा के तहत कराया जाना है परंतु वन विभाग के द्वारा यह निर्माण कार्य मजदूरों से ना कराकर जेसीबी मशीन से कराया जा रहा है जिससे शासकीय राशि का बंदरबांट विभाग के द्वारा किया जा रहा है।

मनरेगा के निर्माण कार्य में मजदूरों को नहीं मिल रहा कार्य

कोरोना वायरस महामारी को लेकर एक तरफ जहां गरीब परिवार की आर्थिक स्थिति तंग हो चुकी है और रोजी रोजगार की जुगाड़ में लगे हैं ऐसे में मनरेगा योजना के तहत जॉब कार्ड होल्डर्स को स्थानीय स्तर पर रोजगार नही मिल रहा है। जिसे मजदूर तबके के लोगों और जॉब कार्ड होल्डर को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनरेगा मजदूरों को हर हाल में काम देने का वादा किया था लेकिन धरातल पर यह सिर्फ दिखावा ही साबित हो रहा है।

वनक्षेत्राधिकारी सूर्यकांत सोनी

इस संबंध में लखनपुर वन क्षेत्राधिकारी सूर्यकांत सोनी से चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि जेसीबी से अगर कार्य हुआ है तो भुगतान रोक दिया जाएगा तो वही जब उनसे पूछा गया कि चराई क्षेत्र विकास कार्य के तहत गौठान निर्माण कार्य किसके द्वारा किया जा रहा है तो उनके द्वारा कहा गया यह निर्माण कार्य वन विभाग लखनपुर के द्वारा किया जा रहा है। ताज्जुब की बात तो यह है कि खुद ही यह निर्माण कार्य करा कर खुद ही भुगतान रोकने की बात वन परिक्षेत्र अधिकारी कह रहे हैं।

वन विभाग एसडीओ विजेंद्र सिंह ठाकुर

इस संबंध में वन विभाग एसडीओ विजेंद्र सिंह ठाकुर से चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि मुझे जेसीबी से कार्य हो रहा है इसकी कोई जानकारी नहीं है मैं इसकी जांच करवाता हूं।

डीएफओ पंकज कमल

इस संबंध में सरगुजा वन विभाग डीएफओ पंकज कमल को फोन से संपर्क करना चाहा परंतु उनके द्वारा फोन रिसीव नहीं किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button