कोरबा

थाना कटघोरा पुलिस द्वारा एक आरोपी से 7 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त, आबकारी अधिनियम के तहत हुई कार्यवाही

अरविंद शर्मा कटघोरा: कटघोरा पुलिस ने आज 7 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा है।जिस पर धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।मिली जानकारी के अनुसार ग्राम छुरी के बिंझवार मोहल्ला से आरोपी प्रताप सिंह बिंझवार पिता छतराम बिंझवार से 7 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त की गई है।

कटघोरा क्षेत्र में पुलिस की लगातार कार्यवाहियों से अवैध मादक पदार्थो की बिक्री करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है।जिसका सीधा असर नशेबाजों पर हुआ है नशा नही मिलने से इनके होश ठिकाने आ गए हैं।थाना प्रभारी ने छेत्र में हो रही अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी हुई है। अवैध कारोबारियों में पुलिस का ख़ौफ़ साफ नजर आने लगा है सामान नही मिलने से नशेड़ी कर रहे गुटरगूँ कह रहे टी आई साहब बहुत कड़ा है, कुछ मिल ही नही रह है।

पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराज पटेल द्वारा अवैध शराब,जुआ सट्टा के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटघोरा रामगोपाल करियारे के निर्देशन में थाना प्रभारी लखनलाल पटेल द्वारा अपने मातहत कर्मचारियों प्रआर 337 धनंजय सिंह,आर 219 दीपक कश्यप,485 सरोज पटेल,आर 322 चंद्रशेखर पांडे के साथ मुखबिर की सूचना पर आरोपी प्रताप सिंह बिंझवार के कब्जे से तीन प्लास्टिक की बोतलो में भरा हुआ जुमला 7 लीटर हाथ भठी से निर्मित महुआ शराब कीमत 700 रु जप्त कर कार्यवाही की है।आरोपी के खिलाफ अपराध क्र 161/2021 धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button