रात्रि में पीकअप वाहन में कबाड परिवहन करते आरोपी चढ़ा बालको पुलिस के हत्थे, आरोपी से पीकअप मे भरा हुआ कबाड़ जप्त
विनोद शुक्ला कोरबा: पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल द्वारा दिनांक 14.07.2021 को क्राइम मीटिंग के दौरान जिला में अवैध जुआ, सट्टा, अवैध शराब तथा कोयला, डीजल, कबाड़ पर कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश प्राप्त हुआ था। इसी क्रम में दिनांक 14.07.2021 के रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक सफेद रंग की पीकअप में कैलाश नाम का व्यक्ति चोरी का लोहा टिना तथा स्कै्रप लेकर रिस्दा चैक होते चांपा जा रहा है कि सूचना पर *श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री भोजराम पटेल, अति0 पुिलस अधीक्षक महोदय श्री कीर्तिन राठौर तथा अति पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री रामगोपाल करियारे* को अवगत कराकर थाना प्रभारी के हमराह प्र.आर. पृथ्वीराज मोहंती, गजेंद्र पाटले,संजीव सिंह का टीम गठित कर तत्काल रिस्दा चौक पहुॅचकर उक्त वाहन का इंतजार कर रहे थे तभी एक वाहन आते दिखा जिसे रूकवा कर वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में लोहा, टिना, स्क्रैप भरा मिला जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम कैलाश निषाद पिता चमरा राम निषाद उम्र 39 वर्ष पता बेलगडी बस्ती थाना बालकोनगर का रहने वाला बताया। जिसे कबाड़ के संबंध में पूछने पर कोई वैध दस्तावेज नही होना बताया। जिसे थाना लाकर आरोपी के विरूद्ध धारा 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत् कार्यवाही कर रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।