सूरजपुर : जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं की प्रवेश चयन परीक्षा 15 जुलाई को होगी आयोजित
सूरजपुर जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में कक्षा 6वीं की प्रवेश चयन परीक्षा 15 जुलाई 2021 दिन गुरुवार को समय प्रातः 10ः30 से 12ः30 बजे के मध्य जिले के विकासखंड के 9 परीक्षा केन्द्र जिसमें शास. कन्या उ.मा.वि. विश्रामपुर, शास. कन्या उ.मा.वि. प्रेमनगर, शास. बालक उ.मा.वि. ओड़गी, शास. कन्या उ.मा.वि. ओड़गी, शास. कन्या उ.मा.वि. प्रतापपुर (आजाक), शास. बालक उ.मा.वि. प्रतापपुर (शिक्षा), स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी विद्यालय प्रतापपुर, शास. कन्या उ.मा.वि. भैयाथान, शास. बालक उ.मा.वि. रामानुजनगर में आयोजित होगी।
समस्त परीक्षार्थी अपने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते है। जिन परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र नहंी मिल पाया हो वे परीक्षार्थी निर्धारित परीक्षा केन्द्र में आवेदन पत्र जमा की पावती, दो नवीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, परिचय पत्र यथा आधार कार्ड के साथ परीक्षा प्रारंभ होने के 02 घंटे पूर्व उपस्थित होकर प्रवेश पत्र की द्वितीय प्रति प्राप्त कर सकते है।