लखनपुर
सड़क दुर्घटना में 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत मर्ग कायम कर जाँच में जुटी पुलिस

लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर मुख्य मार्ग के नवापारा अमगसी चौक के समीप 4 जुलाई दिन रविवार की रात लगभग 10:30 बजे अज्ञात वाहन की ठोकर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के मुताबिक मृतक विलास राम पिता झोलखोर उम्र 55 वर्ष ग्राम अमगसी निवासी जो रात 10:,30 बजे कुन्नी चौक स्थित अपने नए घर से पैदल अपने पुराने घर अमगसी जाने जा रहा था इसी दौरान अंमगसी चौक से पहले अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे विलास राम की मौके पर ही मौत हो गई परिवार जनों के द्वारा 5 जुलाई दिन सोमवार की सुबह लखनपुर थाने पहुच सूचना दी। लखनपुर पुलिस के द्वारा घटनास्थल पहुंच सबका पंचनामा करवाई कर पीएम करा परिजनों को सौप मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी है।