प्रधान पाठक के निलंबन पर लामबंद हुए शिक्षक, जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन..स्कूलों में घटिया खाद्य सामग्री वितरण का है मामला
राकेश पाठक सूरजपुर । विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम बड़सरा के पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधान पाठक को ट्राईबल मार्ट द्वारा प्रदाय की गई खाद्य सामग्री का बिना परीक्षण किए बच्चो को वितरण के मामले में जिला शिक्षा अधिकारी के प्रतिवेदन पर सँयुक्त संचालक लोक शिक्षण सरगुजा द्वारा प्रधान पाठक युवराज कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश जारी किया गया है।जिसके विरोध में गुरुवार को बड़सरा संकुल के सभी शिक्षक लामबंद होकर जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर को ज्ञापन सौपा है। ज्ञात हो की शिक्षको ने अपने ज्ञापन में कहा है कि सूखा राशन सामग्री विकासखण्ड के सभी स्कूलों में एक ही एजेंसी के द्वारा संकुल केंद्रों के माध्यम से प्रादय किया गया है, ऐसी स्थिति में केवल प्रधान पाठक पर कार्यवाही होना गलत है। जिसको लेकर संकुल के 36 शिक्षकों ने सँयुक्त संचालक से निवेदन हेतु उनके कार्यालय जाने के लिए अनुमति मांगी है।और उन्होंने कहा कि अगर एक प्रधान पाठक दोषी है,तो सभी प्रधान पाठकों को दोषी मानते हुए निलंबन की कार्यवाही की जाएं।
ज्ञापन सौपने के दौरान श्रीकांत द्विवेदी,नरेंद्र साहू,काली प्रसाद,महेश प्रताप सिंह,संधारित देवांगन सहित अन्य शिक्षक शामिल थे।
शिक्षक पर कार्यवाही अन्यायपूर्ण
क्षेत्र के जनपद सदस्य सुनील साहू ने प्रधान पाठक युवराज कुशवाहा पर हुए कार्यवाही को अन्याय पूर्ण व गलत बताया है और शिक्षक को निर्दोष बताया है।