जिला पुलिस सूरजपुर में भर्ती हुए नव आरक्षक, परिजनों में हर्ष
सूरजपुर: शासन के निर्देशानुसार पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा जिला पुलिस बल के आरक्षकों एवं आरक्षक चालकों की भर्ती की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई थी जिसमें सूरजपुर जिले के 121 अभ्यर्थियों के नाम शामिल थे। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा के द्वारा चयनित हुए अभ्यर्थियों में से 120 का मेडिकल परीक्षण कराया गया। परीक्षण के उपरान्त 79 आरक्षक, 01 आरक्षक चालक, 01 ट्रान्सजेंडर एवं 19 महिला आरक्षक कुल 100 ने गत् दिवस पुलिस लाईन सूरजपुर में आमद दिया है शेष की ज्वाईनिंग प्रक्रियाधीन है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस लाईन में आमद आए नव आरक्षकों को जिला स्तर पर पीटी व परेड की सिखलाई दी जा रही है। पुलिस विभाग में भर्ती हुए इन परिवारों में खुशी का माहौल है। इन नव आरक्षकों की बुनियादी प्रशिक्षण के उपरान्त जिले को अतिरिक्त बल सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु मिल सकेगा। उन्होंने नव आरक्षकों को ठहराने एवं भोजन हेतु व्यवस्थित मेस संचालन को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।