मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बना सीसी सड़क चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट.ठेकेदार व विभागीय अधिकारी महत्वकांक्षी योजना को लगा रहे पलीता
लखनपुर नगर के वार्ड नं 04 से ग्राम भरतपुर को जोड़ने वाला सीसी सड़क जो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुका है जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 71.79 लाख रुपए की लागत से सड़क निर्माण जगदंबा कंस्ट्रक्शन कंपनी सूरजपुर के द्वारा किया गया जिसे ठेकेदार ने गुणवत्ताहीन एवं घटिया स्तर का निर्माण कर शासन के पैसों का दुरुपयोग किया है मोहल्ले वासियों का आरोप है कि ठेकेदार ने जब निर्माण कार्य आरंभ किया तब थोड़ा ठीक था बाद में जो भी मटेरियल यूज़ किया घटिया स्तर का कार्य किया गया सामग्रियों का भी सही तरीके से उपयोग नहीं किया गया है सीमेंट कंक्रीट के सड़क पर पानी का छिड़काव भी ठेकेदार के द्वारा नहीं किया गया जिससे सड़क बेहद कमजोर बनी है और जगह-जगह इस पर दरारें भी पड़ी हुई है।
दरारों को ठेकेदार सीमेंट और रेत से प्लास्टर कर उसे छुपाने का प्रयास भी किया है दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन हेतु मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सड़क बनाया गया हैं और वह भी भ्रष्टाचार का भेंट चढ़ा हुआ है जबकि इसमें विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से यह काम संभव नहीं है। निर्माण स्थल पर विभाग और ठेकेदार के द्वारा जो सूचना पटल लगाया गया है उस सूचना पटल में सीसी सड़क निर्माण कार्य का मापदंड नहीं दर्शाया गया है साथ ही सूचना पटल में निर्माण स्थल की गलत जानकारी उपलब्ध कराई गई है। जिस प्रकार से यहां सीसी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी है ऐसा प्रतीत होता है के विभाग के अधिकारी व ठेकेदार शासन की महत्वकांक्षी योजनाओं को पलीता लगा रहे हैं। अब देखने की बात यह होगी कि विभाग के उच्च अधिकारी आगे क्या कार्रवाई करते है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता
इसकी जांच की जाएगी ठेकेदार की राशि को रोकने का प्रयास की जाएगी उन्होंने कहा कि सड़क की जांच की जाएगी और दोषी ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
एस डी ओ सतेन्द्र दुबे
इस संबंध में मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के एसडीओ सतेंद्र दुबे से चर्चा करने पर उनके द्वारा कहा गया कि मेरे द्वारा सीसी सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया है जहाँ दरारे आई है उन स्थानों पर सुधार कार्य कराया जाएगा।