शासन द्वारा कर्मचारी विरोधी आदेश से रोष…आदेश को निरस्त करते हुए आगामी वेतन वृद्धि को जोड़कर वेतन भुगतान करने का आदेश जारी करने टीचर एसोसिएशन ने की मांग।
रायगढ़: छत्तीसगढ़ वित्त विभाग द्वारा 27 मई को जारी आदेश के तहत कर्मचारियों की वार्षिक वेतन वृद्धि इंक्रीमेंट लगाने पर रोक लगाने का आदेश देने से शिक्षक संघ में नाराजगी देखी जा रही है जिसे देखते हुए रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ टीचर्स एसोसिएशन संघ ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन प्रेषित करते हुए कहा है कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के बचाव फैलाव रोकथाम में सरकार के सहयोग हेतु कर्मचारियों ने अपने 1 दिन का वेतन व समर्पित सेवा जारी रखा है इसके बाद भी शासन द्वारा कर्मचारी विरोधी आदेश जारी किया गया । वर्ष में एक बार मिलने वाली वार्षिक वेतन वृद्धि में रोक लगाने से कर्मचारियों के मन में हताशा व कार्य क्षमता में अवरोध उत्पन्न होगा। कर्मचारियों ने महा जुलाई में वार्षिक वृद्धि को निरंतर जारी रखते हुए 27 मई को जारी संदर्भित आदेश के बिंदु क्रमांक 27 को तत्काल निरस्त करते हुए आगामी वेतन वृद्धि को जोड़कर वेतन भुगतान करने का आदेश जारी करने की मांग की गई है।