नवपदस्थ जिला पंचायत सीईओ ने जिला पंचायत अध्यक्ष से उनके कक्ष में की सौजन्य मुलाकात.. नवीन कार्य योजनाओं को लेकर हुई विस्तृत चर्चा
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।जिला पंचायत सूरजपुर के नव पदस्थ मुख्य कार्यपालन अधिकारी आकाश चिकारा ने आज जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी- शिवभजन मराबी से उनके कक्ष में जाकर सौजन्य मुलाकात की।इस दौरान उपस्थित सभी जनप्रनिधियों से बारी-बारी से परिचय प्राप्त किया।कक्ष में प्रतिनिधि शिवभजन मराबी, जिला पंचायत सभा पति वन विभाग मंजू- संतोष मिंज, सभापति अनिता चेरवा, सभापति देवा चेरवा, सभापति गौठान समिति बिहारीलाल कुलदीप ,स्व. पूर्व मंत्री तुलेश्वर सिंह की पुत्री सुश्री शशि सिंह सभापति स्वच्छता समिति सहित अन्य जनप्रनिधि उपस्थित थे।इस दौरान सूरजपुर जिले में पंचायत के माध्यम से चल रहे विकास कार्य योजनाओं के संबंध में, कोरोना महामारी से निपटने तथा नवीन कार्य योजनाओं को लेकर विस्तृत चर्चा हुई।उन्होंने कहा कि जिले के सभी पंचायतों के चहुमुंखी विकास के वे कोई कसर नहीं छोड़ेंगे हम सब मिलकर कार्ययोजना बनाकर क्षेत्र में काम करेंगे।समय के साथ कामकाज में बदलाव की जरूरत है।