सिम्स के एक साथ 92 डॉक्टरों ने दिया इस्तीफा…..इंटर्नशिप पूरा करने के बाद पोस्टिंग ना देकर जबरदस्ती काम कराने का लगाया आरोप
बिलासपुर छत्तीसगढ़ इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (सिम्स) के 92 जूनियर डॉक्टरों ने एक साथ इस्तीफा दे दिया है। जूनियर डॉक्टरों ने सिम्स प्रबंधन पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि उनका इंटर्नशिप मार्च के महीने में ही पूरा हो गया था और नियम के मुताबिक इंटर्नशिप पूरा करते ही उन्हें ग्रामीण क्षेत्र मे 2 साल की पोस्टिंग देना अनिवार्य है कितुं इंटर्नशिप पूरा करने के 2 माह के बाद भी प्रबंधन द्वारा अब तक उन्हें जूनियर डॉक्टर के पद पर नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है और ना ही वर्तमान सेवा को ग्रामीण सेवा में सम्मिलित किया जाने का आश्वासन दिया जा रहा है ।इस्तीफा देने वाले सभी डॉक्टर 2014 बैच के बताए जा रहे हैं । ऐसे समय में जब प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है एक साथ 92 डॉक्टरों के इस्तीफा देने से प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। प्रबंधन इन डॉक्टरों से बात कर उन्हें मनाने की कोशिश कर रहा है ।