सूरजपुर

सूरजपुर पुलिस ने 72000/- रूपये कीमत के गांजा के साथ 1 आरोपी व 2 अपचारी बालकों को किया गिरफ्तार

सूरजपुर: मादक पदार्थों के व्यापार पर अंकुश लगाने के लिए जिले की पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है, पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ की जा रही ताबड़तोड़ कार्यवाही के तहत गुरूवार को 6 किलो गांजा के साथ 1 आरोपी व 2 अपचारी बालकों को पकड़ा है जिनके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
गुरूवार 24 जून 2021 को चौकी प्रभारी बसदेई संजय सिंह को मुखबीर से सूचना मिला कि दो मोटर सायकल बजाज सीटी- 100 एवं पेशन प्रो में तीन व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने के लिए भैयाथान से कुसमुसी की ओर जा रहे है जिसकी सूचना से *पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री राजेश कुकरेजा* को अवगत कराए जाने पर उन्होंने तत्काल रेड़ कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर व सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु के मार्गदर्शन में चौकी बसदेई की पुलिस टीम ने ग्राम कुसमुसी अटल चैक के पास घेराबंदी लगाकर प्राप्त सूचना के आधार पर दोनों मोटर सायकल को रोकवाकर आरोपी सुभाष गुर्जर पिता कमलेश गुर्जर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम खर्रा, थाना ओड़गी एवं 2 अपचारी बालकों को पकड़ा गया, मोटर सायकलों की तलाशी लेने पर डिक्की में छिपाकर रखे *6 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 72000/- रूपये* का पाया गया। मामले में गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त पेशन प्रो मोटर सायकल सीजी 15 सीक्यू 3453 एवं बजाज सीटी 100 मोटर सायकल सीजी 15 डीएल 2666 जप्त कर तीनों के विरूद्व अपराध क्रमांक 285/21 धारा 20बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी सुभाष गुर्जर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया वही मामले में 2 अपचारी बालकों को बाल न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें बाल सम्प्रेक्षण गृह अम्बिकापुर भेज दिया गया।
इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी बसदेई संजय सिंह, प्रधान आरक्षक वरूण तिवारी, राहुल गुप्ता, महेन्द्र यादव, आरक्षक अमरेन्द्र दुबे, जितेन्द्र पटेल, महेन्द्र प्रताप सिंह, देवदत्त दुबे, प्रदीप साहू, राम नारायण सोनवानी व महिला आरक्षक रौशन सिंह सक्रिय रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button