घरेलू हिंसा व गर्भपात को लेकर पति के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने पत्नी पहुंची थाने..
मामला लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटकोना निवासी 23 वर्षीय महिला घरेलू हिंसा व गर्भपात को लेकर पति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने लखनपुर थाने पहुंची है।कामेश्वरी पैकरा आत्मक दिलसाय पैकरा उम्र 23 वर्ष ग्राम कटकोना थाना लखनपुर निवासी के द्वारा बताया गया कि सन 2013 में मेरे दूर के रिश्तेदार ग्राम पंचायत सोनतराई थाना उदयपुर निवासी सुरेंद्र सिंह आत्मज विशंभर सिंह उम्र 25 वर्ष के साथ परिचय हुआ। हम दोनों के बीच लगभग 2 साल प्रेम संबंध था फिर 29/4/ 2016 को सामाजिक रीति रिवाज से हमारी शादी हो गई शादी के बाद से ही मेरे सास एवं ससुर का मेरे प्रति व्यवहार ठीक नहीं था छोटी छोटी बातो को लेकर लड़ाई झगड़ा किया करते थे विवाह के दो-तीन माह के बाद से ही पति के द्वारा गाली-गलौज कर मारपीट शुरू कर दिया गया। सास ससुर पति के द्वारा पड़ोसियों से बातचीत करना पसंद नहीं था। एक रोज पड़ोस की 2 महिलाओं से बात कर रही थी जिस पर पति ने मुझे देखा घर वापस आने पर पति ने 2 महिलाओं से बात करने को लेकर डंडे से पिटाई की जिससे हाथ और पैर सूज गया जिसके बाद से 1 सप्ताह बीमार थी। शादी के 9- 10 महीनों बाद मेरी तबीयत खराब हो गई मेरे पति के द्वारा यूरिन जांच कराया गया जांच उपरांत उसने मुझे कुछ दवाइयां लाकर दी और खाने के लिए कहा। मैंने दवाई खाया जिसके बाद मेरे शरीर में बहुत ज्यादा दर्द और अकड़न होने लगा मदद के लिए बाहर निकली और घर की बाड़ी में बेहोश होकर गिर पड़ी मेरे पति के द्वारा घर के अंदर लाकर देखभाल किया गया जब मैंने दवाई की पर्ची देख कर तो गर्भपात की दवाई थी अब मुझे समझ आया कि मैं गर्भवती थी और मेरे पति के द्वारा गर्भपात गर्भपात के लिए दवाई खिलाई गई जब मैं अपने पति से इस संबंध में पूछे तो उनके द्वारा बच्चा नहीं है चाहिए कहां पर गर्भपात कराने की बात कही। इस घटना के बाद से अत्यंत मानसिक और शारीरिक कष्ट हुआ। जिसके बाद मेरे पति के द्वारा छोटी-छोटी बातों को लेकर गाली गलौज कर मारपीट किया जाता। मारपीट कर अपने घर से निकाल दिया फिर मुझे मायके कभी लेने नहीं आया अचानक मेरे पति ने मुझे एक दिन फोन कर पैसा मांगा जिस पर 20000 रुपए हम लोगों के द्वारा लखनपुर में दिया गया। पैसा देने उपरांत कुछ माह के बाद फोन पर जब मेरे पति से बात होने लगी तो उनका व्यवहार फिर से बदल गया और मुझे गाली गलौज करने लगे गांव के बुजुर्गों के साथ हम लोग लड़के के घर गए जहां उन्होंने बात करने से इनकार कर दिया जिसके बाद आज घरेलू हिंसा तथा मानसिक तथा शारीरिक प्रताड़ना गर्भपात को लेकर आकर लखनपुर थाने रिपोर्ट थाने पहुंची हो फिलहाल महिला के द्वारा लखनपुर थाने में रिपोर्ट लिखाने आवेदन दिया गया है।