13 वर्षीय नाबालिग किशोरी को भगा ले जाने वाले साला को पनाह देने वाला जीजा हुआ गिरफ्तार
लखनपुर पुलिस ने ग्राम जमगला की 13 वर्षीय किशोरी को भगाकर ले जाने वाले साला को पनाह देने वाले जीजा सोन साय को ग्राम लैंगा थाना उदयपुर से 20 जून दिन रविवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जमगला निवासी 13 वर्षीय किशोरी जो 8 मई 2021 को घर से गायब हो गई बाद इसके परिवार जनों के द्वारा लखनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था। लखनपुर पुलिस अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी थी। विवेचना के दौरान 13 मई 2021 को पीड़िता को बरामद किया गया पीड़िता का मेडिकल कराया तथा 164 जा. फौ. का कथन कराया गया। आरोपी भीम सारथी जमगला निवासी घटना के बाद से फरार है। आरोपी भीम सारथी ने गांव के ही 13 वर्षीय नाबालिक किशोरी को भगा ले जाकर अपने जीजा सोनसाय पिता स्वर्गीय मोहन सारथी उम्र 35 वर्ष ग्राम लैंगा थाना उदयपुर निवासी के यहाँ पनाह लिया था।जीजा सोनसाय के द्वारा पीड़िता को छुपाने में अपने साला का सहयोग किया गया । जिस पर लखनपुर पुलिस ने 363, 366, 376,(2)( ढ़) 114,34 भा द वी 5(ठ)6 पास्को एक्ट के तहत आरोपी जीजा सोनसाय को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है इस पूरी कार्यवाही में लखनपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह, उप निरीक्षक सुरेश चंद मिंज, प्रधान आरक्षक अरुण दुबे, आरक्षक रविंद्र साहू, समर बहादुर सिंह, विजय सिंह, शिषनाथ श्याम,अरविंद नेताम, पैमासी राम, भरत लाल, सहित अन्य आरक्षक सक्रिय रहे।