सूरजपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नवीन थाना भवन ओड़गी का किया वर्चुअल लोकार्पण. पुलिस अधीक्षक उप पुलिस अधीक्षक सहित जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

सूरजपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल माध्यम से नवनिर्मित थाना भवन ओड़गी का लोकार्पण किया है। निर्माण राज्य बजट मद अन्तर्गत 45.70 लाख रूपये की लागत से यह थाना भवन निर्मित हुआ है।
लोकार्पण के उपरान्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा ने नवीन थाना ओड़गी में पुलिस अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में नवीन थाना भवन के बारे में रोजनामचा में इन्द्राज किया। उन्होंने कहा कि अपनी समस्या लेकर थाना आने वाले फरियादियों के लिए पर्याप्त बैठक व्यवस्था, शुद्ध पेयजल आदि की व्यवस्था की गई है। पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों व पुलिस अधिकारियों को नये थाना भवन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, थाना प्रभारी ओड़गी आर.एस.पैंकरा, जनपद अध्यक्ष ओड़गी मनिहारी लाल पैंकरा, उपाध्यक्ष शिवबालक यादव, ओड़गी सरपंच श्रीमती गौरी सिंह, धरमपाल राजवाड़े, एएसआई चंदेश्वर राम, बसंत गुप्ता, प्रधान आरक्षक सोहरलाल पावले, परिमल भट्टाचार्य, गणमान्य नागरिकगण सहित पुलिस के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button