सूरजपुर

एम्बुलेंस कर्मचारी इमरजेंसी मेडिकल टेकनिशियन ओमप्रकाश कुशवाहा की सूझ बूझ से एम्बुलेंस में ही प्राथमिक उपचार करते हुए गर्भवती महिला को समय पर पहुंचाया अस्पताल

लालचंद शर्मा हिंद शिखर न्यूज भैयाथान
बीते दिन ओड़गी ब्लॉक के दूरस्थ अंचल सुबह 11 बजे ग्राम बेदमी के श्रीमती कलपु यादव पति सुरेश यादव उम्र 24 वर्ष जो 8 महीने की गर्भवती थी अचानक बेहोश हो गई जिससे उसकी देवरानी राधा यादव ने उसकी हालत गंभीर देखकर दोपहर 108संजीवनी एक्सप्रेस में फ़ोन कर स्थिति की से अवगत कराते हुए जल्द ही आने को कहा । जिससे संजीवनी स्टाप के द्वारा आनन फानन में ओड़गी से ग्राम बेदमी के लिए निकले एम्बुलेंस में कर्मचारी इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन ओम प्रकाश कुशवाहा और पायलट फुलेंद्र कुमार यादव के द्वारा बेहोशी हालत में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस में शिप्ट कर के ERCP डॉ सुषमा मैडम से सम्पर्क करते हुए प्राथमिक उपचार एम्बुलेंस में शुरू करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना हुए इस बीच प्राथमिक उपचार से ही रास्ते मे गर्भवती महिला की हालत में काफी सुधार हुआ जिससे वो होश में आई और हॉस्पिटल पहुचने के बाद स्वयं से चलकर हॉस्पिटल में आयी जिसे डॉ सुषमा के द्वारा इलाज किया गया ।

संजीवनी एक्सप्रेस 108 में प्राथमिक उपचार से मिल रहा लोगो को राहत

आपको बता दे कि इस कोरोना काल मे 108 के अनुभवी स्टाप के द्वारा सदैव फ्रंट में रहकर लोगो की सेवा करते है आज एक बार फिर से टेक्नीशियन ओम प्रकाश कुशवाहा के द्वारा उपचार कर अपनी सेवा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया जिससे लोगो को 108 योजना का भरपूर लाभ मिल रहा है दूरस्थ अंचल के लिए ये एक सुखद संदेश है कि उनके लिए 108 जीवन दायिनी बनकर कार्य कर रही है । संजीवनी स्टाप पूरे कोरोना काल में अपने जान की बाज़ी लगाकर कार्य करते हुए लोगो को सेवा दे रहे है जहां इस कोरोना के दौर में अपने भी साथ खड़े होने में कतराते है ऐसे समय मे इनका साथ लोगो को मजबूत बनाता है जनता के द्वारा इनके कार्य को काफी सराहा जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button