काका के ढाई साल का हिसाब लेने पहुंचे भाजपा के कार्यकर्ता जनता के बीच

लालचंद शर्मा हिन्द शिखर न्यूज भैयाथान – भैयाथान मंडल अध्यक्ष मार्त्तण्ड साहू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार के ढाई वर्ष पूरा होने पर आज भाजपा भैयाथान के द्वारा कांग्रेस सरकार के द्वारा जनता के साथ किए गए धोखा और वादाखिलाफी के विरोध में कार्यक्रम किया गया ।
इस कार्यक्रम में मंडल के सह प्रभारी बलराम सोनी उपस्थित थे जिसमें कांग्रेस सरकार के ढाई साल पूरा होने पर जनता के बीच जाकर के सरकार बनने से पहले किये घोषणा के बारे में ग्राम वासियो को बताते हुए पूछा गया और सरकार के द्वारा जनता को धोखा का आरोप लगाते हुए इस सरकार को निकम्मी सरकार कहा प्रदेश सरकार के द्वारा चुनाव पूर्व किये वादों को भुलाकर आज जनता के साथ छल किया जा रहा ।
इस दौरान ग्राम वासियों से पूछने पर बताया गया कि हर प्रकार से जनता को गुमराह किया गया है आज शराब बंदी की जगह घर घर ऑन लाइन के माध्यम से शराब पहुचाया जा रहा है । गाँव के रोजगार युवाओ के द्वारा भी प्रदेश सरकार के ऊपर आरोप लगाया गया कि हम बेरोजगार युवाओं का बेरोजगारी भत्ता भी सरकार के द्वारा गमन किया जा रहा है और भी ग्राम वाशियों ने कई आरोप सरकार के ऊपर लगाते हुए धोखे की बात कही।। भाजपा के द्वारा जनता को कांग्रेस सरकार के ढाई साल के विफलता एवं जनता के साथ किए गए धोखाधड़ी वादाखिलाफी के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई कांग्रेस सरकार के द्वारा हर युवाओं को रोजगार ₹ 25 सौ रुपए बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था संपत्ति कर हाफ होने का वादा किया था पूर्ण शराबबंदी का वादा किया था जो आज पूर्ण रूप से बंद है आम जनता त्रस्त है जनता के समस्याओं को प्रदेश में सुनने वाला कोई नई है इस स्थिती में जनता को चुनाव पूर्व वादों से रीझने के बाद अब ठगा महसूस कर रहा है ।
इस कार्यक्रम में भाजपा अजजा प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह ,जिला किसान मोर्चा मंत्री प्रकास दुबे, जिला कार्यसमिति सदस्य राजू प्रताप सिंह , मंडल उपाध्यक्ष लाल चंद शर्मा , हेम सिंह , साधु राम पैकरा,महामंत्री सुनील साहू,गणपत पाटिल , शिव पांडेय ,पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष आशीष गुप्ता , अजजा मोर्चा अध्यक्ष विनोद पैकरा,महिला मोर्चा की अध्यक्ष नेहा तिवारी , युवा नेता विराट प्रताप सिंह , अमन प्रताप सिंह , संदीप दुबे , सौरभ साहू , निर्मल पैकरा ,ओपी सिंह , दिनेश साहू , पूरन राजवाडे, विष्णु गुप्ता, दिलीप गुप्ता, मनीष राजवाड़े, विनोद गुप्ता, राजेश साहू, प्रदीप राजवाड़े, कपिल सिंह, शिव लाल यादव, संदीप कुशवाहा, संतोष यादव, जगेश्वर यादव, सुरेंद्र गुप्ता ,चेतन ,देवनारायण, परम कुशवाहा, रामप्रसाद पैकरा, कनेश्वर पाटिल, घूरुवा पैकरा, सुभाष पैकरा,अक्षय पैकरा ,कर्मचारी पैकरा, सनी पैकरा, आत्मा पैकरा, एवं अन्य कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।