शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार भेजा जेल
उदयपुर :- थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लैंगा की एक 20 वर्षीय युवती ने उदयपुर थाने में 12 जून को लिखित आवेदन पेश कर कर अपने साथ शादी का झांसा देकर हुए बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उदयपुर थाना में दिए आवेदन पर युवती ने बताया है ग्राम राजबाहर, जिला सूरजपुर निवासी मोहन राम पिता राजमन अगरिया उम्र 29 वर्ष, दिनांक 4 जून 2021 को उसके गांव में आकर उसे फोन कर बाहर बुलाया और अपनी मोटरसाइकिल में बैठाकर करीब 6:30 बजे लैंगा जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया वहां से उसे अपने घर ग्राम राजबाहर ले गया तथा एक सप्ताह तक युवती के साथ दुष्कर्म करता रहा बाद में युवती को पता चला कि वह शादीशुदा है तथा उसके बच्चे भी हैं । युवती ने शादी के लिए बोला तो वह शादी से इनकार कर दिया। युवती ने घटना की जानकारी अपने मां पिताजी को बताई तत्पश्चात उदयपुर थाने में 12 जून को अपराध दर्ज कराया गया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को आज दिनांक 13/06/2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। घटना में आरोपी द्वारा प्रयुक्त मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने प्रकरण में जप्त किया है।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अलरिक लकड़ा एएसआई अजीत मिश्रा राजेंद्र प्रताप सिंह, आरक्षक लाखन सिंह, सतीश, देवनारायण कंवर तथा अन्य स्टॉफ सक्रिय रहे