किसान मोर्चा के मंडल कार्यकारणी की हुई घोषणां कृष्णचन्द्र जायसवाल , प्रदीप बने उपाध्यक्ष तो रामअवतार व कुमरेश को मिली महामंत्री की जिम्मेदारी
लालचंद शर्मा हिन्द शिखर न्यूज़ भैयाथान:- भाजपा किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष राकेश पाठक ने अपने मोर्चा का गठन कर घोषणा कर दी है। यह घोषणा भाजपा जिला अध्यक्ष बाबूलाल अग्रवाल, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामकरण साहू मंडल अध्यक्ष मार्तण्ड साहू व महामंत्री सुनील साहू के अनुशंसा एवं अनुमोदन से किया गया है । ज्ञात हो कि किसान मोर्चा के जिला कार्यकारणी व मंडल अध्यक्षों की न्युक्ति उपरान्त जल्द से जल्द सभी मंडल अध्यक्षों को कार्यकारणी का विस्तार करने को निर्देशित किया गया था । इसी तारमत्य में भैयाथान के किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष राकेश पाठक ने अपने कार्यकारणी का विस्तार करते हुए कृष्णचंद जायसवाल व प्रदीप राजवाड़े को उपाध्यक्ष , रामअवतार देवांगन ,कुमरेश दुबे को महामंत्री, पुरन राजवाड़े को कोषाध्यक्ष,राजेश साहू व सोनी कुशवाहा को मंत्री, अनूप तिवारी को कार्यालय मंत्री, राजेश साहू को सह कार्यालय प्रभारी, ओमप्रकाश कुशवाहा को मीडिया प्रभारी, तथा कार्यसमिति में रामाधार यादव, शिवकुमार कुशवाहा, कपिल सिंह , हरिनारायण देवांगन, संजय कांशी को शामिल किया है। श्री पाठक ने बताया कि यह कार्यकारणी सभी वर्गों के साथ उनके पार्टी के प्रति सक्रियता एवं वरिष्ठता को ध्यान में रखकर बनाया गया है। आने वाले दिनों में इस मोर्चा के सभी पदाधिकारी एक साथ मे मिलकर किसानों के हित के लिए कार्य करेंगे।