भारतीय जनता पार्टी मंडल में बैठक संपन्न ,राज्य सरकार की नाकामी को जनता के बीच रखी जायेगी
लालचंद शर्मा हिंद शिखर न्यूज भैयाथान। आज भाजपा मंडल भैयाथान में मंडल की बैठक गायत्री मंदिर प्रांगण में रखी गयी जिसमे मुख्य रूप से अतिथि मंडल प्रभारी महेश्वर पैकरा जी उपस्थित रहें .. ये बैठक आने वाले 14 . 15 जून को होने वाली मंडल के शक्तिकेंद्रों में आयोजित कार्यक्रम भाजपा मंडल भैयाथान के द्वारा छत्तीसगढ़ प्रदेश सरकार के ढाई साल के विफलताओं को लेकर जनता के बीच मे जाना है और सरकार की बिफलताओ को बताना घोषणा पत्र में किये वादों को बताना जिससे जनता इस सरकार के झूठे आस्वासन से बाहर आये । भूपेष सरकार पूर्ण रूप से विफल है केंद्र के कई योजनाओं को बंद कर के रखे है जिससे जनता परेसान हो रही है।
इस कार्यकम के दौरान भाजपा मंडल भैयाथान प्रभारी महेश्वर पैकरा ने सरकार के विफलताओं को बताते हुए 14 .15 जून को जनता के बीच जाकर सरकार की नाकामियों को लेकर जनता को अवगत कराना और सरकार के योजनाओं को बताना जिससे जनता सासन के योजनाओं का लाभ ले सके ।
भैयाथान मंडल अध्यक्ष मार्त्तण्ड साहू ने कहा की प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से विफल है और हर स्तर से जनता को किसानो को परेसान कर रही है जिससे जनता सिर्फ परेसान हो रही है ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से अजजा प्रदेश महामंत्री सत्यनारायण सिंह , जिला उपाध्यक्ष रामु गोस्वामी , किसान मोर्चा मंत्री प्रकास दुबे , युवा मोर्चा जिलाउपाध्यक्ष सावन गोयल ,वरिष्ठ भाजपा नेता हुबलाल सिंह ,मंडल महामंत्री शैलेन्द्र गुप्ता , सुनील साहू ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष लाल चंद शर्मा , साधुराम पैकरा,राम बाई देवांगन , रामकेवल पैकरा, गणपत पाटिल , नेहा तिवारी , , बलिराम , प्रदीप सारथी , आशीष गुप्ता , विनोद पैकरा , कुमरेस दुबे, शिव पांडेय , निर्मल पैकरा,विराट प्रताप सिंह , अमन प्रताप सिंह , संदीप दुबे ,सौरभ साहू , नितिन तिवारी , अखंड प्रताप सिंह , दिनेश साहू ,विष्णु गुप्ता,