छत्तीसगढ़
कर्मचारियों की शत प्रतिशत उपस्थिति के साथ शासकीय कार्यालय आम जनता के लिए खुले.. करना होगा कोविड-19 नियमों का पालन
प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा पूर्व में सभी शासकीय कार्यालयो में आम जनता के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया गया था. प्रदेश में कोरोना की संख्या में कुछ कमी आने के बाद शासकीय कार्यालय 50% उपस्थिति के साथ खोला गया किंतु आम जनता के प्रवेश को प्रतिबंधित किया गया था।
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने के बाद शासकीय कार्यालय को आम जनता के लिए खोल दिया गया है किंतु इस दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल ने आदेश जारी किया है। देखें आदेश