जोगी छात्र संगठन (जे) की बैठक.. संगठन के विस्तार पर चर्चा
लखनपुर । जोगी छात्र संगठन (जे) लखनपुर ब्लॉक की बैठक सम्पन्न हुई। छात्र संगठन की बैठक युवा नेता आमिर सोहैल, संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंदन विश्वकर्मा, एवं प्रदेश महासचिव सिट्टू गुप्ता की उपस्थिति में प्रदेश महासचिव सत्यम साहू के नेतृत्व में सम्पन्न हुई। छात्र संगठन के बैठक में मुख्य रूप से संगठन का विस्तार तथा आगामी कार्यक्रमों की रणनीति पर विचार किया गया ।
संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष कुंदन विश्वकर्मा ने कहा कि अजित जोगी छात्र संगठन लखनपुर में सदैव छात्रहित एवं समाजहित में सर्वथा तत्पर होकर कार्य करता रहा है। मामला चाहे पंचायत स्तर का हो या राज्य स्तर का संगठन का एक एक कार्यकर्ता स्व. श्री अजित जोगी जी के आदर्शों पर चलते हुए छात्रहित एवं समाजहित में सदैव पूरी ताकत से लड़ाई लड़ते रहे है।
संगठन के प्रदेश महासचिव सत्यम साहू ने कहा कि संगठन को अब पंचायत स्तर तक विस्तार कर हर स्थान पर प्रत्येक पंचायत में छात्र संगठन के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी के द्वारा दोगुनी उत्साह एवं लगन से समाजहित एवं छात्रहित में कार्य करने की आवश्यकता है। बैठक मे मुख्यरूप से विकाश गुप्ता, अमरजीत रजक, हेमंत पोर्ते, कुम्भ राजवाड़े, मुनेश्वर राजवाड़े , कौशल राजवाड़े, दिलराम ,अजय खांडे, साहिल, देवेंद्र, युवराज, महफूज आदि कार्यकर्ता भारी मात्रा में उपस्थित रहे।।