राज्य
सूरजपुर में लॉकडाउन बढ़ा कलेक्टर ने जारी किया आदेश 10 जून तक रहेगी पांबदिया
सूरजपुर:- जिले में लॉकडाउन 10 जून तक बढ़ाने का आदेश जारी किया गया है . जिले में कोरोनावायरस की लहर कम होने का नाम नहीं ले रही साथ ही साथ कोविड-19 से मरने वालों की संख्या जिले में चौका रही है जिले में स्वास्थ लॉकडाउन लॉकडाउन लॉकडाउन में यह चीजें खुली रहेंग.सूरजपुर जिले में लॉकडाउन के दौरान आपातकाल सेवाएं तथा मेडिकल दुकान मेडिकल से संबंधित सभी सेवाएं संचालित रहेंगी इसके अलावा होम डिलीवरी को प्राथमिकता दिया गया है होम डिलीवरी के माध्यम से राशन सब्जी दूध और खाना मंगाया जा सकता है वही पेट्रोल पंपों को छूट दिया गया है पेट्रोल व डीजल सभी को मिलेगा तो वहीं अंग्रेजी शराब की होम डिलीवरी भी जारी रहेगी।