कोरबा:थाना कोतवाली में निरीक्षक लखनलाल पटेल के आमद देते ही पुलिस की अवैध गांजा एवम शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही शुरू गांजा तस्करी करने वाले 03 आरोपियों एवम अवैध शराब परिवहन करने वाले 01 आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार..

अरविंद शर्मा कटघोरा /कोतवाली: पुलिस विभाग में ऐसे बहुत कम अधिकारी होते हैं जो अपनी निष्पक्ष कार्यशैली से जाने जाते हैं और समाज मे ख्याति प्राप्त करते है।दरअसल इन दिनों जिला कोरबा पुलिस विभाग मे निरीक्षक लखनलाल पटेल की चर्चा जोरों पर है,दरअसल इस चर्चा के पीछे इनकी अवैध शराब पर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही करना है,इन्होंने अवैध शराब तस्करों की कमर तोड़ कर रख दी है जिस वजह से समाज मे बेहतर वातावरण बना रहता है।ये जिस भी थाने में आमद देते हैं वहाँ इनकी पहली कार्यवाही अवैध शराब से ही शुरू होती है।इन्होंने थाना बांगो,थाना बालकोनगर व थाना उरगा में अवैध शराब पर अनेको ताबड़तोड़ कार्यवाही की है,जिनकी वजह से इन्होंने बड़ी लोकप्रियता हासिल की है। अक्सर इनकी बड़ी बड़ी कार्यवाही देखने को मिलती रहती है।जिले के जिस थाने में इनकी पोस्टिंग होती है, वहाँ इनकी अवैध शराब अवैध गांजा पर ताबड़तोड़ कार्यवाही शुरू हो जाती है।अवैध शराब बिक्री के मामलों पर नही करते कोई समझौता सीधे होती है कार्यवाही।
जिला पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा श्री अभिषेक मीना के द्वारा जिला में अवैध रूप से गांजा तस्कर एवम विक्रेताओं के ऊपर शिकंजा कसने हेतु सर्व थाना/चौकी प्रभारीगण को निर्देशित किया गया है।आदेश के परिपालन में थाना कोतवाली छेत्र में मुखबिर सक्रिय किया गया है।मुखबिर से सूचना मिली कि तीन व्यक्ति एच एफ डीलक्स मोटरसाइकिल से अवैध रूप से गांजा परिवहन करते इमली डुग्गु खंडाला स्कूल के पास आने वाले हैं,कि सूचना पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराकर आवश्यक निर्देश प्राप्त कर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री कीर्तन राठौर एवम नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन पर थाना कोतवाली निरीक्षक श्री लखनलाल पटेल के नेतृव में पुलिस टीम गठित कर इमली डुग्गु खंडाला स्कूल के पास भेजा गया।जो बताते हुलिया अनुसार तीन व्यक्ति मोटरसाइकिल में बैठकर खंडाला स्कूल के पास पहुँचे जिन्हें नाकाबंदी कर रेड किया गया,जिन्होंने अपना पूछने पर सतीश सोनवानी पिता लीलाधर सोनवानी (20) साकिन ग्राम सेंदरी थाना नगरदा जिला जांजगीर चाँपा,लक्की जायसवाल पिता स्व भुनेश्वर (20) साकिन ग्राम बरगढ़ थाना खरसिया जिला रायगढ़,विक्की तिवारी पिता दिगम्बर तिवारी (23) साकिन लुधिया थाना खरसिया जिला रायगढ़ बताए जिनकी तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 3 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया।आरोपियों द्वारा अपना अपराध स्वीकार करने पर 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही किया गया।उक्त प्रकरण में आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
वही दूसरी कार्यवाही इमली डुग्गु बायपास रोड के पास फिरतु राम नागवंशी नामक व्यक्ति को नाकाबंदी कर रेड करने पर उसके कब्जे से 06 लीटर कच्ची महुआ शराब मिला,जो आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार करने पर फिरतुराम नागवंशी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत विधिवत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी लखनलाल पटेल के नेतृत्व में उप निरीक्षक लालन पटेल, उप निरीक्षक पूरन सिंह बघेल,सउनि भगवती प्रसाद खांडेकर,आर 853 दिलेर मनहर,आर 748 कवल चंद्रा,आर 794 मनीष बघेल एवम आर 378 रवि चरैहा की सराहनीय भूमिका रही।