जप उपाध्यक्ष ने पत्रकार दिवस पर दी पत्रकारों को बधाई और सुभकामनाये

लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव ने पत्रकार दिवस पर विश्व के सभी पत्रकारों को बधाई और सुभकामनाये दी है। उन्होंने कहा देश की आजादी से लेकर साधारण आदमी के अधिकारों की लड़ाई तक हिंदी भाषा की कलम से इंसाफ की लड़ाई लड़ी गयी। वक़्त बदलता रहा और पत्रकारिता के मायने और उद्देश्य भी बदलते रहे। लेकिन हिंदी भाषा से जुड़ी पत्रकारिता में लोगो की दिलचस्पी कम नही हुई क्योंकि इसकी एक खासियत यह भी रही है कि इस छेत्र में हिंदी के बड़े लेखक, कवि और विचारक भी आये। हिंदी के बड़े लेखकों ने संपादक के रूप में अखबारों की भाषा का मानकीकरण किया और उसे सरल सहज रूप देते हुए कभी उसकी जड़ो से कटने नही दिया।कोरोना विपत्ति में भी अग्रिम कतार में रहकर देशवासियों की सेवा कर रहे मीडिया जगत को मैं सलाम करता हु। स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता से लोकतंत्र व आम भरोसे को मजबूती मिलती है





