लखनपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता लूट व चोरी के तीन मोटरसाइकिल दो स्कूटी दो मोबाइल सहित पांच आरोपी गिरफ्तार
लखनपुर थाना क्षेत्र में विगत दिनों पूर्व हुए लूट व चोरी के मामले में लखनपुर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। लखनपुर पुलिस ने 29 मई दिन शनिवार को 3 अलग-अलग मामलों में लूट व चोरी की तीन मोटरसाइकिल दो स्कूटी एवं दो मोबाइल सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम रजपुरी में 9 मई को राम रजवाड़े से मोटरसाइकिल क्रमांक CG 15 DE4015 हौंडा लिवो मोटरसाइकिल एक नग मोबाइल पैसे तथा 25 मई को संजय दास से CG 04 ku 1359 स्कूटी मोबाइल तथा पैसा लेकर नकाबपोश अज्ञात बाइक सवारों के द्वारा लूट तथा मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया था। लखनपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह होम क्वारंटाइन से लौटने के बाद टीम गठित कर साइबर सेल की मदद से 24 घंटे के भीतर लूट व चोरी के वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल सहित मोबाइल बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए वारदात में प्रयुक्त किए गए मोटरसाइकिल बाइक स्कूटी जप्त किया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी व लूट की घटनाओं के बाद सरगुजा पुलिस अधीक्षक लखनपुर पहुंच मौका मुआयना करते हुए लूट व चोरी में संदीप अपराधियों को जल्द पकड़ने का आश्वासन प्रार्थीयो तथा क्षेत्रवासियों को दिया था। सरगुजा रेंज आईजी आर पी साय पुलिस अधीक्षक तिलकराम कोसीमा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुशील शर्मा के निर्देश में क्षेत्र में हो रहे लूट एवं चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने लखनपुर थाना प्रभारी शिशिरकांत सिंह के द्वारा विशेष टीम गठित कर साइबर सेल की टीम की मदद से अज्ञात आरोपियों का लगातार पतासाजी किया जा रहा था एवं घटनास्थल के टावर डम्प तैयार कर लगातार संदिग्ध नंबरों की जांच की गई इसी दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम लूचकी थाना कोतवाली क्षेत्र निवासी शहजाद नाम का लड़का लखनपुर थाना क्षेत्र में लूट में शामिल हो सकता है। हाल में उसी गतिविधि संदिग्ध है सूचना पर लखनपुर थाना प्रभारी अपने टीम के साथ मुखबिर के निशानदेही पर ग्राम लूचकी पहुंच शहजाद को घेराबंदी कर पकड़ा हिकमत अमली से पूछताछ करने पर शहजाद पिता नसीर ने घटना करना स्वीकार करते हुए घटना में शामिल उसके तीन साथी अपचारी जिन्हें शहजाद के निशानदेही पर घेराबंदी कर पकड़ा गया जो पूछताछ करने पर आरोपी शहजाद अपने दो अपचारी साथी के द्वारा दिनांक 9 मई को होंडा लिवो मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 d40 15 तथा रियल मी मोबाइल को लूट करना स्वीकार किया एवं आरोपी शहजाद अपने तीन अपचारी साथी के साथ दिनांक 25 को स्कूटी एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 KU 1359 मोबाइल एवं नगदी ₹500 लूट करना स्वीकार किया आरोपियों से लूटे हुए मोबाइल मोटरसाइकिल को बरामद किया एवं घटना में प्रयुक्त स्कूटी एवं पल्सर मोटरसाइकिल को जप्त किया गया है।आरोपियों के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने से धारा 392 धारा 394 भा द वि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है तथा अपराध क्रमांक 86/2021 प्रार्थी बालेश्वर राजवाड़े की मोटरसाइकिल चोरी के प्रकरण में मुखबिर की सूचना पर लखनपुर बाजार पारा निवासी नकुल उर्फ मिथिलेश के पास से होंडा कंपनी की ड्रीम युगा मोटरसाइकिल क्रमांक CG15 डीसी 6466 को बरामद कर जप्त किया गया है। तथा धारा 379 भा. द.वि के तहत आरोपि युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है इस पूरी कार्यवाही में लखनपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह, उप निरीक्षक सुरेश चंद मिंज, सहायक उपनिरीक्षक आसन राम यादव ,प्रधान आरक्षक इंद्रदेव भगत ,आरक्षक अजय शर्मा, दशरथ राजवाड़े ,रविंद्र साहू, अतुल शर्मा, घनश्याम राजवाड़े, दिलसुख लकड़ा, विवेक कुमार, समर बहादुर सिंह, विजय सिंह, नरसिंह नेताम, भरत लाल, सहित साइबर सेल की टीम एवं अन्य स्टाफ सक्रिय हैं।