युवक से मारपीट कर पैसा मोबाइल सहित स्कूटी की लूट , बाइक सवार नकाबपोश आए दिन क्षेत्र में लूट चोरी की घटनाओं को दे रहे अंजाम
लखनपुर क्षेत्र में दिनोंदिन अपराधी बेलगाम होते जा रहे है। आए दिन नकाबपोश बाइक सवारों के द्वारा लूट तथा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है जो पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। पूर्व में लखनपुर के ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंक, तथा ग्राम रजपुरी में नकाबपोश बाइक सवारों द्वारा त राहगीरों के साथ मारपीट तथा लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दिया गया है। कुछ ऐसा ही मामला लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजपुरी कला के कस्तूरबा आश्रम के समीप 25 मई की रात लगभग
9 बजे नकाबपोश बाइक सवारो द्वारा बकिरमा से लखनपुर आ रहे 22 वर्षीय युवक के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक संजय दास पिता चमरू दास उम्र 22 वर्ष ग्राम बकिरमा थाना गांधीनगर निवासी जो अपनी स्कूटी क्रमांक CG 04 KU 1359 में लखनपुर अपने रिश्तेदार के यहां आ रहा था रात लगभग 9बजे एनएच 130 रजपुरी कस्तूरबा आश्रम के समीप पहुंचा पीछे से नकाबपोश बाइक सवार चार युवक आये तथा स्कूटी सवार युवक संजय दास को रोककर बेल्ट से मारपीट करते हुए पैसा मोबाइल सहित स्कूटी लूट कर फरार हो गए। युवक ने घटना की जानकारी अपने परिजनों एवं अपने मित्र को दी जिसके बाद 26 मई दिन बुधवार को युवक लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया है। लखनपुर अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी है। गौरतलब है कि लूट की घटना से ठीक 10 मिनट पहले लखनपुर वार्ड क्रमांक 10 निवासी युवक जो अंबिकापुर के पेट्रोल पंप में काम कर अपने घर लखनपुर लौट रहा था। नकाबपोश बाइक सवारों द्वारा बाइक सवारों को रुकवाने की कोशिश की परंतु बाइक सवार सूझबूझ का परिचय देते हुए वहां से भाग निकला।साथ ही 24 मई को ग्राम तुरना निवासी साइकिल सवार ठूनुलाल से नकाबपोश बाइक सवार ने 50 हजार की लूटकर फरार हो गया था जिसके बाद युवक ने छुब्ध होकर जहर का सेवन कर लिया था। लखनपुर क्षेत्र में नकाबपोश बाइक सवारों द्वारा आए दिन लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। साथ ही पुलिस पेट्रोलिंग को लेकर भी सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं। जिस तरह से क्षेत्र में चोरी और लूट की घटनाएं हो रही है जो पुलिस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। घटना के बाद सरगुजा पुलिस अधीक्षक तिलक राम कोसीमा ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील शर्मा के द्वारा 26 मई दिन बुधवार को ग्राम रजपुरी तथा ग्राम भरतपुर लूट के घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया।
सरगुजा पुलिस अधीक्षक तिलकराम कोसीमा
इस संबंध में सरगुजा पुलिस अधीक्षक तिलक राम कोसीमा के द्वारा बताया गया इस मामले में हमें कुछ क्लू मिले हैं तथा युवक के साथ लगभग पैसा मोबाइल स्कूटी मिलाकर ₹35000 की लूट हुई है। पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाकर फिक्स पॉइंट लगाया जायेगा। तथा अलग-अलग एंगल से जांच कर निश्चित ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।