50 हजार की लूट से क्षुब्ध होकर युवक ने दूसरे दिन किया जहर का सेवन गंभीर अवस्था में अंबिकापुर रिफर
24 मई दिन सोमवार को लखनपुर मुख्य मार्ग में साइकिल सवार युवक ठुनुलाल से 50000 की लूट होने के दूसरे दिन छुब्ध होकर हो कर युवक ने जहर का सेवन कर लिया गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनपुर मुख्य मार्ग में अज्ञात बाइक सवार साइकिल सवार युवक से ₹50000 लूट कर फरार हो गया. पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम तुरना औराडाड़ निवासी ठुनुलाल पिता विजेंद्र पाल उम्र 28 वर्ष घर बनवाने के लिए निर्माण सामग्री लेने 40 हजार रुपया लेकर लखनपुर आया हुआ था पैसे कम होने के कारण युवक लखनपुर ग्रामीण बैंक में ₹10000 निकाल प्लास्टिक के थैला में डालकर साइकिल में टांग दुकान जा रहा था। इसी दौरान अज्ञात बाइक सवार युवक पीछा करते हुए थैला लूटकर भरतपुर की ओर फरार हो गया . साइकिल सवार युवक ठुनु लाल के द्वारा बाइक से लिफ्ट लेकर रुपए लूट कर फरार हुए बाइक सवार का पीछा किया गया परंतु उसका कुछ पता नहीं चला लूट की घटना के बाद युवक लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया है लखनपुर पुलिस धारा 392 भा.द. स. के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी है। लूट से छुब्ध होकर ठुनुलाल 25 मई दिन मंगलवार की सुबह लगभग 7 बजे युवक ने जहर का सेवन कर लिया परिवार जनों को पता चले पर एंबुलेंस 108 के माध्यम से उपचार के लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार कर युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उपचार के लिए अंबिकापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया।