कैट मंत्री के पहल पर लखनपुर में लॉकडाउन अवधि में निर्माण सामग्री एवं स्टेशनरी की दुकान खोलने की मिली अनुमति..एसडीएम ने किया आदेश जारी
वर्तमान में शैक्षणिक सत्र प्रारंभ होने से छात्र-छात्राओं को पुस्तक कॉपी उपलब्ध नहीं होने से पढ़ाई में बाधा उत्पन्न होने तथा सामाजिक परिस्थिति को देखते हुए विभिन्न दुकान खोलने को लेकर कैट मंत्री सौरभ अग्रवाल ने 20 मई को लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू को ज्ञापन सौंपा था ज्ञापन में उल्लेखित है कि अत्यधिक लंबे समय से क्षेत्र में लॉक डाउन होने के कारण नवीन कक्षाओं में प्रवेश किये छात्र छात्राओं को कापी पुस्तक प्राप्त नहीं होने से पढ़ाई में बाधा उत्पन्न हो रही है तथा सामाजिक परिस्थिति को देखते हुए विभिन्न दुकान खोलने अनुमति मांगी गई थी। एसडीएम अनिकेत साहू के द्वारा इसकी जानकारी अपने उच्च अधिकारियों को दी गई उच्च अधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद एसडीएम अनिकेत साहू ने लखनपुर क्षेत्र में निर्माण सामग्रियों सहित कॉपी पुस्तक के दुकानदारों को होम डिलीवरी के माध्यम से छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगो को सुबह 6:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक कॉपी पुस्तक तथा निर्माण सामग्री उपलब्ध कराए जाने की अनुमति प्रदान की गई है। कैट मंत्री सौरभ अग्रवाल के द्वारा एसडीएम अनिकेत साहू को फोन के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही कैट मंत्री सौरभ अग्रवाल की इस पहल से छात्र छात्राओं सहित अन्य लोगों को इसका लाभ मिलेगा जिसके लिए क्षेत्र के लोगों ने कैट मंत्री को फोन व सोशल मीडिया के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया जा रहा है।