आयुष विभाग रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने कर रहा नियमित जागरूकता कार्यक्रम.. अनुविभागीय अधिकारी की उपस्थिति में तहसील व थाना परिसर में कार्यक्रम हुआ संम्पन्न
पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।जिला प्रशासन सूरजपुर व आयुष विभाग सूरजपुर के आदेशानुसार प्रतापपुर में तहसील एवं थाना परिसर प्रतापपुर में अनुविभागीय अधिकारी सीएस पैकरा,थाना प्रभारी विकेश तिवारी,अधिवक्ताओं, आरक्षक कर्मचारियों एवं वहां उपस्थित ग्रामीण जन नगर वासियों की उपस्थिति में सुरक्षा मापदण्डो का पालन करते हुए सभी को कोरोना कोविड-19 महामारी से बचाव हेतु रोगप्रतिरोधक औषधियो के बारे मे नोडल अधिकारी डॉ संतोष सिह ने बिस्तार से जानकारी देकर काढ़ा हर्बल टी गोल्डन मिल्क की विधि बताते हुए त्रिकटु चूर्ण व पम्पलेट बाटकर होम्योपैथी रोग प्रतिरोधक आर्सेनिक एल्बम 30 व घरेलू आयुर्वेदिक औषधियो से रोगप्रतिरोधक शक्ति बढाने के लिए शासन द्वारा जारी गाइडलाइन पालन करने हेतु लोगो मे जनजागरूकता प्रचार प्रसार किया।आयुष चिकित्सक डॉक्टर महंत लाल सोनवानी,डा उद्धव मिस्रा, डा राखी केसरवानी होम्योपैथी चिकित्सक,डा प्रणिता चंद्रिका पुरे आयुष फार्मासिस्ट ओंकार जयसवाल,वीर भवन सिंह एवं बिंदेश्वर का विशेष सहयोग रहा।