छत्तीसगढ़जशपुरराज्यसरगुजा संभाग
ब्रेकिंग न्यूज जशपुर:-पागल कुत्ते के काटने से 6 लोग घायल,12 साल के बच्चे को किया गया रेफर
जसपुर : जशपुर जिले के लोदाम में आज एक पागल कुत्ते ने इस कदर आतंक मचाया कि आधे दर्जन लोग बुरी तरह घायल हो गए वहीं एक 12 साल के बच्चे को सीरियस हालत में जशपुर रेफर किया गया है,लोदाम बस स्टैंड में आज अचानक एक कुत्ते ने लोगों को काटना शुरू कर दिया जिससे 6 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए जिनमे से एक 12 साल का बच्चा भी शामिल है,कुत्ते ने बच्चे को कई जगह काट लिया है जिसके चलते उसके शरीर में कई जगह गहरे जख्म हो गए है और उसे इलाज के लिए लोदाम से जशपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।कुत्ते ने ग्रामीणों के अलावा मवेशियों को भी निशाना बनाया है, अभी तक कुत्ते को काबू में नही किया जा सका है जिसके चलते गाँव मे पागल कुत्ते का अभी भी खौफ है।