छत्तीसगढ़राज्यसरगुजा संभागसूरजपुर

पतञ्जलि योग समिति एवं आयुष विभाग के सँयुक्त तत्वावधान में “योग एवं आयुर्वेद से कैसे अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाएं भटगांव थाने में किया गया जगरूकता कार्यक्रम.. “

पोड़ी मोड़-प्रतापपुर।आज भटगांव थाने में थाना प्रभारी किशोर केंवट एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में योग एवं आयुर्वेद से कैसे बढ़ाये अपनी प्रतिरोधक क्षमता किया गया जागरूक।जिसमें डॉक्टर एके शर्मा द्वारा घर पर काढ़ा बनाने की विधि त्रिकटु चूर्ण,अश्वगंधा पावडर की उपयोगिता एवं नियमित सेवन करने ,गर्म पानी पीने, सन्तुलित आहार लेने सब्जी में हल्दी, जीरा, धनिया अदरक,गर्म मसाले का उपयोग रात में दूध के साथ हल्दी मिलाकर पीने की सलाह दी गई।
पतञ्जलि योग समिति के जिला प्रभारी रामप्रताप राजवाड़े ने बताया किं कोरोना के संक्रमण का खतरा स्वास्थ्य कर्मी एवं पुलिस कर्मी को सबसे ज्यादा रहती है क्योंकि ड्यूटी के दौरान ज्ञात-अज्ञात कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के सम्पर्क में आते हैं। इसलिए हमें शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य एवं प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रतिदिन योगाभ्यास करना चाहिए।जिसमें 12योगिक जोगीक सूर्यनमस्कार एवं 12आसन एवं प्राणायाम भरस्त्रिका ,कपालभाती अनुलोमविलोम ,भ्रामरी, उदगीत,को करने की विधि बताई गई। कोरोना को हराना है तो योग को अपनाना है करें योग रहें निरोग का सबको संदेश दिया गया।आयुष विभाग की ओर से त्रिकटु चूर्ण अश्वगंधा पावडर एवं पम्पलेट वितरण कर किया गया जागरूक। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए थाना प्रभारी किशोर केंवट योग शिक्षक श्रीमती काजल साहू एवं नई सोंच नई उम्मीद सेवा संस्थान के प्रमुख कृष्णा पटेल,रजनीश पटेल, संजय सिंह एवं सभी पुलिस स्टाफ का सहयोग रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button