टीकाकरण के लिए कैसे भटक रहे लोग, सीजी टिका के मोबाइल एप एवं वेबसाइड का दो दिन से घण्टो तक सर्वर डाउन होने कारण नही हो पा रहा पंजीयन भटक रहे लोग…. सांसद प्रतिनिधि अंकित बंसल ने उठाया प्रदेश सरकार के तकनीकी सिस्टम पर गम्भीर सवाल… जब छोटे से गांव का यह हाल तो प्रदेश में क्या होगी स्थिति….
मुकेश अग्रवाल पत्थलगांव
पत्थलगांव में सीजी टीका ऐप को लेकर वैक्सीन लगवाने वाले काफी परेशान नजर आ रहे हैं जहां बार-बार टीका ऐप का सरवर डाउन होने एवं कई प्रकार की परेशानियों को लेकर वैक्सीन लगवाने वाले सरकार को कोसते नजर आ रहे हैं ।सरकार द्वारा अपना गुणगान करवाने के लिए इस तरह की जटिल समस्या लोगों के सामने लाकर रखी है ।पत्थलगांव सांसद प्रतिनिधि अंकित बंसल ने आज इंदिरा गांधी कन्या स्कूल में लग रहे टीकाकरण को देखा जिसके बाद उन्होंने टीकाकरण में हो रही परेशानी को लेकर बीएम ओ मिंज से चर्चा की जिसके बाद उन्होंने सीजी टीका एप्स टीकाकरण करने में परेशानी की बात कही एवं ऑफलाइन टीका करने के लिए कलेक्टर से बात करने की बात कही एवं टीकाकरण में ऐप के माध्यम से परेशानियों की बात उन्होंने कबूल की।
तपकरा में भी सीजी टिका के मोबाइल एप्लीकेशन एवं वेबसाइड पर टीकारण के ऑनलाइन पंजीयन को लेकर तकनीक खराबी होने कारण सैंकड़ो ग्रामीण दो दिन से अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं और अब तक सूची में नाम इंट्री नही होने कारण सैकड़ो लोग टीकारण से वंचित हो रहे हैं मामला फरसाबहार विकास खण्ड के कोविड वैक्सीन सेंटर तपकरा की है । जहां ग्रामीण महिला पुरुष एवं बुजुर्ग युवावर्ग दो दिन से अस्पताल के चक्कर काट रहे हैं वहां पदस्थ कम्प्यूटर ऑपरेटर ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा सीजी टिका का मोबाइल एप्लिकेशन एवं वेबसाइट बनाया गया है जिसमे तकनीकी खराबी होने कारण न मोबाइल से पंजीयन हो पा रहा है न ही वेबसाइड से जो कि टीकारण आम जनता के लिए परेशानीयों का सबब बन कर रह गया है ।वही सैंकड़ो लोग कोविड वैक्सीन लगवाने से वंचित हो रहे हैं । भाजपा नेता राजेश फेंटा चौधरी ने सरकारी अस्पताल तपकरा पहुंच कर लोगों से एवं स्वास्थ विभाग के अधिकारी कर्मचारियों एवं वहां उपस्थि आम जनता से मौके पर पहुंच चर्चा किया जिसमें तकनीकी खराबी बताया गया जिसको लेकर भाजपा महामंत्री श्री चौधरी ने टीकाकरण को लेकर छतीसगढ़ सरकार के लचर व्यवस्था पर आरोप लगाते हुए कहा कि अभी भी वक्त है आम जनता को परेशान न करे भूपेश सरकार और गोल गोल अस्पताल के चक्कर न कटवाए कहते हुए भाजपा नेता राजेश फेंटा चौधरी ने कहा है कि, ऐसे लचर व्यवस्था से कई लोग अस्पताल आ के पंजीयन नही होने कारण निराश होकर घर तक लौट जा रहे हैं ।।
सीजी टिका मोबाइल एप एवं वेबसाइड में बीच बीच मे अचानक तकनीकी खराबी रायपुर से है। सोमवार को भी कुछ देर के लिए सर्वर डाउन होने कारण बन्द था और आज मंगलवार को भी बन्द है। ऊपर से सुधार किए जा रहे हैं ।
डॉ.एस. तिर्की
बीएमओ फ़रसाबहार