लखनपुर पुलिस ने गुमगरा खाल कछार से लावारिस हालत में 7 टन अवैध कोयला किया जप्त

लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुमगरा खाल कछार से लखनपुर पुलिस ने 16 मई दिन रविवार की सुबह 10 बजे रेट कार्यवाही करते हुए लावारिस हालत में 7 टन अवैध कोयला जप्त किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मुखबीर के जरिए सूचना मिली की ग्राम गुमगरा खाल कछार के पास कोयला लावारिस हालत में पड़ा है सूचना पाकर सहायक उप निरीक्षक आसन राम यादव अपने टीम के साथ गुमगरा खाल कछार पहुंच रेड कारवाही करते हुए 7 टन अवैध कोयला लावारिस हालत में जप्त किया गया है जिसकी कीमत ₹35000 बताई जा रही है। पुलिस के द्वारा वाहनों के माध्यम से अवैध कोयला को लखनपुर थाने लाया गया है। साथ ही इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई है। इस पूरी कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक आसन राम यादव, आरक्षक अजय शर्मा, राजकुमार साहू सहित अन्य आरक्षक सक्रिय रहे।