ईद और परशुराम जयंती पर्व लोगों ने घरों में ही रह कर मनाया..एक दूसरे को फोन तथा सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी..मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में ईद की नमाज़ अदा की कोरोना महामारी से निजात पाने मांगी गई दुआ
कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को लेकर देश और प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। सरगुजा जिले में कोरोना संक्रमण की चैन तोड़ने सरगुजा कलेक्टर संजीव झा ने जिले भर में लॉकडाउन लगाया है। लॉक डाउन का पालन कराने निगरानी दल का गठन किया गया है जो नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लाभ डाउन नियमों का पालन करवा रही है पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है शासन द्वारा बनाए गए लॉकडाउन नियमों का पालन करते हुए लखनपुर जामा मस्जिद के पेश इमाम मोईन रज़ा के साथ पांच अन्य लोगों ने ईद की नमाज जामा मस्जिद में अदा की साथ ही लखनपुर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में ही रहकर ईद की नमाज अदा करते हुए विश्व में फैले कोरोना महामारी से निजात दिलाने मांगी गई दुआ। साथ ही लखनपुर क्षेत्र में श्रद्धा के साथ परशुराम जयंती पर्व मनाया गया ब्राह्मण समाज के आराध्या भगवान परशुराम की जयंती रविवार को श्रद्धा भक्ति के साथ मनाई गई इस बार कोरोना संक्रमण के चलते लगे लॉकडाउन का पालन करते हुए समाज के लोगों ने घरों में ही रहकर पूजा अर्चना हवन आरती कर दीप जलाकर परशुराम जयंती पर्व मनाया। क्षेत्रवासियों ने फोन सोशल मीडिया एस एम एस के माध्यम से एक दूसरे को ईद तथा परशुराम जयंती पर्व की बधाई दी साथी समुदाय के लोगों ने घरों में ही रह कर इबादत तथा हवन पूजन कर घर में बने पकवान का लुफ्त उठाया। कुल मिलाकर क्षेत्र के सभी लोगों ने पूरी ईमानदारी के साथ कोरोना महामारी व लॉकडाउन नियमों का ईमानदारी से पालन किया है।