प्रशासन ने रुकवाया बाल विवाह ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे विवाह कार्यक्रम में नियमों का उल्लंघन करने पर कटा चालान
लखनपुर थाना क्षेत्र के कुन्नी पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम लिपिंगी के आश्रित ग्राम ससाकालो निवासी मोहन राम पिता बोयसाय अपनी नाबालिग पुत्री का विवाह कर रहा था। जिसकी सूचना स्थानीय ग्रामीण की हल्का पटवारी को दी हल्का पटवारी ने इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी सूचना पाकर लखनपुर लखनपुर नायब तहसीलदार एजाज हाशमी व नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे अपनी टीम के साथ आश्रित ग्राम ससाकालो पहुंच विवाह हो रहे किशोरी के आधार कार्ड व अंकसूची की जांच की गई जांच उपरांत किशोरी के 18 साल से कम उम्र होने पर बाल विवाह रुकवाया गया तथा परिवार जनों को समझाइश दी गई एवं विवाह स्थगित करने लिखित सहमति किशोरी के परिजनों से ली गई। तथा किशोरी के माता-पिता के द्वारा विवाह स्थगित किया गया व 18 वर्ष पूरे होने पश्चात विवाह करना स्वीकार किया है। साथ ही नायब तहसीलदार एजाज हाशमी नायब तहसीलदार श्रुति धुर्वे के द्वारा विकासखंड के ग्राम जमगला , लिपिंगी,लटोरी , लखनपुर, गोरता , पुहपुटरा में हो रहे हैं विवाह कार्यक्रमों का 13 मई दिन गुरुवार को निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान 12 विवाह कार्यक्रम मैं नियमों का उल्लंघन करने पर चलानी कार्रवाई की गई है प्रशासन के द्वारा आज 29 लोगों से ₹9390 का चालान काटा गया है। तथा विवाह कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने तथा मेहमानों की सीमित संख्या रखने हेतु समझाइश दी गई है इस दौरान राजस्व अमला की टीम मौजूद रही