बाइक सवार से मोबाइल व बाइक की लूट रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजपुरी में 9 मई की रात लगभग 9:30 बजे बाइक सवार के साथ नकाबपोश 3 अज्ञात युवकों ने मोबाइल व बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राम रजवाड़े पिता सुरेश राम राजवाड़े उम्र 23 वर्ष रामपुर ऊपर पारा थाना अंबिकापुर कोतवाली निवासी 9 मई की रात बाइक क्रमांक CG 15 DE 4015 अपने साथी अर्जुन रजवाड़े के साथ अपनी मौसी को ग्राम रजपुरी छोड़ने आया हुआ था।अपनी मौसी को रजपुरी में छोड़ कर अर्जुन रजवाड़े के साथ वापस रामपुर ऊपर पारा जा रहा था। जैसे ही अंबिकापुर मार्ग के रजपुरी नाला के समीप बाइक सवार मोटरसाइकिल खड़ी कर लघुशंका करने लगे उसी वक्त स्कूटी में सवार तीन नकाबपोश युवक वहां पहुंचे और मारपीट करते हुए मोबाइल व मोटरसाइकिल लूट कर रजपुरी की ओर फरार हो गए जिसके बाद राम रजवाड़े के द्वारा तीन नकाबपोश अज्ञात युवकों की पतासाजी किया गया परंतु कुछ पता नहीं चला राम राजवाड़े पिता सुरेश राम रजवाड़े उम्र 23 वर्ष 13 मई को लखनपुर थाने पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराया है लखनपुर पुलिस धारा 392 भा. द सा. के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए मामले की जांच में जुटी है।