अम्बिकापुर
अंबिकापुर : बेवजह बाहर निकलने तथा बिना मास्क घूमने वालों का किया जा रहा है कोरोना टेस्ट

अम्बिकापुर । कलेक्टर के निर्देशानुसार घड़ी चौक में अभियान चलाकर बेवजह घूमने वालों तथा बिना काम के बाहर निकलने वालों पर कार्यवाही की जा रही है। लोगों को रोककर उनका रैपिड कोरोना टेस्ट किया जा रहा है। ततपश्चात रिपोर्ट आने के बाद उनको जाने दिया जा रहा है। किसी का रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसको होम आइसोलेशन या हॉस्पिटलाइजेशन किया जाएगा। साथ ही उन्हें तत्काल दवा भी उपलब्ध कराया जाएगा। आज करीब 15 लोगों का टेस्ट किया जा चुका है तथा सभी का रिपोर्ट नेगेटिव आया है।
कार्यवाही के दौरान तहसीलदार ऋतुराज बिसेन, नायब तहसीलदार किशोर वर्मा, मनीष सूर्यवंशी, स्वास्थ्य विभाग से लैब टेक्नीशियन नवीन सिंह, प्रवीण राय तथा पुलिस विभाग की टीम शामिल थे।