उदयपुर
Video : बाइक सवार को साइड देने के चक्कर मे अनियंत्रित कार पलटी , दो लोग हुए घायल

उदयपुर:- बुधवार को शाम 5:00 बजे करीब ग्राम खम्हरिया से उदयपुर इलाज कराने डॉक्टर के पास जा रहे थे। सलका मोड़ के समीप बाइक सवार को साइड देने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर पलट गई। वाहन क्रमांक CG15CL8065 के चारों चक्का ऊपर हो गए वाहन में सवार वृद्ध महिला को सिर पैर व हाथ में चोटें आई । महिला के पुत्र जिनेन्द्र को कंधे में चोट आई थी स्थानीय नागरिकों द्वारा दोनों को गाड़ी से बाहर निकाल कर निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर उपचार हेतु दाखिल कराया गया जहां डॉक्टरों की निगरानी में दोनों घायलों का उपचार जारी है।
9