लखनपुर

Video: प्रशासन एवं पुलिस की टीम ने लखनपुर के व्यापारियों की बैठक लेकर विभिन्न मुद्दों पर किया चर्चा

जिले में लॉकडाउन के चलते लम्बे समय से दुकानें बंद और लोगों का व्यापार ठप है। सरकार ने सशर्त कुछ दुकानों को खोलने की अनुमति दी है, इसके बाद प्रशासन की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। इसी कड़ी में लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू , एसडीओपी चंचल तिवारी ,तहसीलदार शिवानी जयसवाल ने लखनपुर व्यापारियों के साथ 8 मई दिन शनिवार को शाम 4:00 बजे बैठक लेकर विभिन्न विषयों पर चर्चा किया गया जिस पर व्यापारियों ने प्रशासन से शादी सीजन होने तथा सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक लखनपुर नगर में लग रहे भीड़ के संबंध में अधिकारियों को अवगत कराया।

वहीं प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा शादी-विवाह के सीजन में अगर कोई सामान लेने आता है तो लिस्ट लेकर उसे समान का विक्रय किया जाए तथा होम डिलीवरी के माध्यम से समान विक्रय करने कहा गया है। साथ ही रोजमर्रा के जरूरत के सामान को चार पहिया वाहनों में नगर में घुमा कर सोशल डिस्टेसिंग बनाये रखते हुए सामान का विक्रय करने की अनुमति दी गई है। तथा नगर में सुबह 7:00 बजे से 9:00 बजे तक लग रहे भीड़ के संबंध में कार्यवाही करने की बात कही है।
उन्होंने कहा कि अनावश्यक रूप से कोई भी बाहर घूमते न मिले। इन दिशा निर्देशो का पालन न करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उसका सभी पालन करें। निर्देशों का पालन न करने वालों के विरुद्ध कठोर कदम उठाये जाएंगे। तो वहीं लखनपुर एसडीएम अनिकेत साहू क्षेत्रवासियों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना का टीका अवश्य लगवाएं यह टीका बिलकुल सुरक्षित है। तथा इस कोरोना काल में यह टिका हमारे लिए एक सुरक्षा कवच है। अभी तक फ्रंट वारियर के रूप मे राजस्व पुलिस व स्वास्थ्य अमला के अधिकारियों कर्मचारियों के द्वारा कोरोना का टीका लगवा लिया गया है । आप सभी वैक्सीनेशन सेंटर में आकर कोरोना का टीका अवश्य लगाएं। इस मौके पर लखनपुर थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रवाल विजय अग्रवाल कैट मंत्री सौरभ अग्रवाल मनोज अग्रवाल, अविनाश अग्रवाल आदि व्यापारीयो सहित आरक्षक अजय शर्मा दशरथ राजवाड़े अतुल शर्मा भरत लाल पैमासी राम सहित अन्य आरक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button