लखनपुर विकासखंड में कोरोना का कहर जारी शुक्रवार को मिले कोरोना के 69 नए मामले आये सामने नोडल अधिकारी ने दी जानकारी

Lलखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विकासखंड के विभिन्न स्थानों में 7 मई दिन शुक्रवार को स्वास्थ्य अमला के द्वारा 188 लोगों का कोरोना जाँच किया गया जांच उपरांत 69 लोगों की कोरोना पाजेटिव रिपोर्ट आई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक 137 लोगों का एंटीजन मैथड से सैंपल लिया गया जांच उपरांत लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 04,07,08,10में एक- एक कोरोना संक्रमित वार्ड क्रमांक 05 में 09 में दो- दो कोरोना संक्रमित वार्ड 12 में 3 कोरोना संक्रमित मरीज सहित ग्राम कोसंगा केवरा में पांच पांच ग्राम केवरी बैलखरिखा में तीन- तीन ग्राम सलका पतराटोली में आठ-आठ ग्राम कुसु कोरजा लिपिंगी,बेलदगी में दो- दो कोरोना संक्रमित मरीज़ सहित ग्राम लटोरी बन्धा, , अरगोती,अमल भिट्ठी,भरतपुर, मुकुंदपुर पररी, तराजू,मेंद्रकला, अंधला,कटिण्दा, अमदला, जयपुर अम्बिकापुर में एक एक कोरोना संक्रमित ग्राम जज्बा उदयपुर में 4 कोरोना संक्रमित मरीज़ पाये गए हैं। स्वास्थ्य अमला के द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर दवा का वितरण कर उपचार शुरू किया गया है। साथ ही 51लोगों का rt-pcr मैथड से सैंपल लेकर जांच के लिए जिला मुख्यालय अंबिकापुर भेजा गया है जांच के दौरान विनोद भार्गव, अनिल विश्वकर्मा, कृपा शंकर श्रीवास, अनिल तिर्की ,दीपक भगत, गुलाब सिंह, स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे उक्त जानकारी लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड 19 नोडल अधिकारी विनोद भार्गव के द्वारा दी गई है।