लखनपुर पुलिस खेत से बाइक जप्त कर मामले की जांच में जुटी.. ग्रामीणों ने बताया की आधी रात में लहूलुहान हालत में एक युवक पहुंचा था मदद मांगने

लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रजपुरी के सिरकोतंगा मोड़ के समीप खेत से पुलिस ने 3 मई कि सुबह बाइक जप्त करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है ।
वहींं लखनपुर विकासखंड के रजपुरी के प्रीतम प्रजापति एवं अन्य ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि रात में एक युवक बिना कपड़ों के लहू लुहान हालत में सिर्फ जांघिया में मदद मांगने पहुंचा और उसने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि सिरकोतँगा मोड में अज्ञात युवकों के द्वारा लूटपाट कर मारपीट किया गया है। घटना की जानकारी देने के बाद बाइक सवार युवक वहां से चला गया ग्रामीणों के अनुसार युवक ग्राम रकेली बरपारा निवासी राजकुमार है. सुबह उठकर ग्रामीणों ने देखा तो मोड़ के समीप खेत में बाइक पड़ा हुआ था तथा युवक का पैंट शर्ट कुछ दूरी पर था ग्रामीणों के द्वारा घटना की जानकारी लखनपुर पुलिस को दी गई। फिलहाल इस संबंध में पुलिस से बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि प्रथम दृष्टया में यह मामला सड़क दुर्घटना का है.फिलहाल जांच के बाद ही वास्तविक घटना का पता चल पाएगा।