लखनपुर विकासखंड में कोरोना ब्लास्ट 24 घंटे में मिले 107 कोरोना संक्रमित मरीज ग्राम कुन्नी में एक साथ 24 कोरोना संक्रमित मिले
कोरोना की दूसरी लहर की चेन तोड़ने सरगुजा जिले में लॉकडाउन लगाते हुए जिले के सीमाओं में नाकाबंदी की गई है साथ ही आने-जाने वालों पर निगरानी दल के द्वारा पैनी नजर रखी जा रही है। क्षेत्र में लाकडाउन होने के बावजूद लगातार लखनपुर विकासखंड में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से क्षेत्र में दहशत का माहौल व्याप्त है। इसी कड़ी में लखनपुर विकासखंड में पिछले 24 घंटे में 107 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं विकासखंड के ग्राम कुन्नी में ही एक साथ 24 कोरोना संक्रमित मिलने से गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है। लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विकासखंड के विभिन्न स्थानों में 2 मई दिन रविवार को स्वास्थ्य अमला के द्वारा 72 लोगों का एंटीजन मैथड से सैंपल लिया गया जांच उपरांत लखनपुर नगर के वार्ड क्रमांक 05 में 4 कोरोना संक्रमित वार्ड क्रमांक 02 में 2 कोरोना संक्रमित मरीज सहित ग्राम लोसंगी 3 ग्राम पतराटोली में 2 ग्राम बन्धा, गुमगरा, उमरोली, परशोड़ी कला में एक- एक कोरोना संक्रमित मरीज़ पाये गए हैं। 2 मई की रात आरटी पीसीआर ट्रू नाट जाँच उपरांत जांच उपरांत विकासखंड में 56 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम कुन्नी मे एक साथ 24 करोना संक्रमित मरीज सहित ग्राम लिपिंग में 6 पलगड़ी लखनपुर में 4- 4 ग्राम रजपुरी 3 सलका लोसँगा जमदरा जमगला में दो दो संक्रमित कटकोना जुनाडीह ,केना पारा ,पोड़ी, देवी टिकरा,अमलभट्टी में एक एक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं ।लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहित विकासखंड के विभिन्न स्थानों में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा 3 मई दिन सोमवार को 104 लोगों एंटीजन मेथड से सैंपल लिया गया जांच उपरांत लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत 3 स्वास्थ्य कर्मी सहीत नगर के वार्ड क्रमांक01व वार्ड क्रमांक 08 में दो -दो संक्रमित वार्ड क्रमांक 5 वार्ड क्रमांक 10 में तीन-तीन कोरोना संक्रमित वार्ड क्रमांक 02 वार्ड क्रमांक 11 में एक एक कोरोना संक्रमित मरीज ग्राम लहपटरा कटकोना में तीन तीन ग्राम गुमगरा अंधला सलका में दो दो ग्राम जुड़वानी ,अमदला, कुंवरपुर,बेलदगी,बैलखरिखा,रजपुरी, कटिण्दा, लिपिंगी, बन्धा, में एक एक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं। स्वास्थ्य अमला के द्वारा सभी कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आइसोलेट कर दवा का वितरण कर उपचार शुरू किया गया है। जांच के दौरान विनोद भार्गव अनिल तिर्की अनिल विश्वकर्मा सतनारायण साहू दीपक भगत गुलाब सिंह कृपाशंकर श्रीवास सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे उक्त जानकारी लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड-19 नोडल अधिकारी विनोद भार्गव के द्वारा दी गई है।