दामाद ने चाचा ससुर की फावड़ा मारकर की हत्या

लखनपुर । लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमगसी में 1 मई की रात लगभग 11:30 बजे घर में सोए चाचा ससुर को भतीजा दामाद ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक जयमंगल उम्र 31 वर्ष टांगा घुटरा बांकीपुर निवासी का विवाह लगभग 11 वर्ष पूर्व ग्राम अमगसी निवासी अनुक सिंह की इकलौती पुत्री से हुआ था। विवाह के बाद से ही वह अपने ससुराल में रहता था 1 मई की रात लगभग 11:00 बजे शराब के नशे में जय मंगल अपने पड़ोसी विवेश मझवार के घर के कंक्रीट को तोड़फोड़ कर रहा था। विवेश के द्वारा डायल 112 की टीम को ग्राम अमगसी बुलाया गया जिसके बाद डायल 112 कि टीम ग्राम अमगसी पहुंच युवक को समझाइश देते हुए वापस लौट आए बाद इसके जय मंगल अपने चाचा ससुर राम केश्वर सिंह के घर में घुसकर घर के कमरे में सोए चाचा ससुर राम केश्वर सिंह के सर में कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। परिवार जनों के द्वारा आनन-फानन में उपचार के लिए गंभीर स्थिति में रामकेस्वर सिंह को लखनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में लाया गया जहां उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया।उपचार के दौरान राम केश्वर सिंह की मौत हो गई है घटना की सूचना मिलते ही लखनपुर पुलिस ग्राम अमगसी पहुंच युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
शिशिर कांत सिंह थाना प्रभारी लखनपुर
प्रथम दृष्टया मामला जमीन विवाद का लग रहा है आगे जांच के बाद हत्या का वास्तविक कारण का पता चल सकेगा।