छत्तीसगढ़जशपुरराज्यसरगुजा संभाग

ब्रेकिंग् न्यूज़ जशपुर:-होम आइसोलेशन से बाहर आने के बाद युवक की मौत

कुनकुरी:-होम आईशोलोशन से बाहर आने के बाद एक युवक की मौत हो गयी ।युवक का नाम हँसमोहन राम (28 वर्ष )बताया जा रहा है ।युवक कुनकुरी से नजदीक पकरीकछार गाँव का रहने वाला है ।

पकरीकछार के उपसरपंच देवनारायण और पंचायत सचिव सुखराम भगत ने बताया कि 4 मई को मृतक हँसमोहन को कुनकुरी के सलियआटोली क्योरण्टायन सेंटर में रखा गया था लेकिन 2 दिन बाद उसे सेंटर में ही मिर्गी का दौरा पड़ने लगा जिसके चलते उसे क्योरण्टायन सेंटर से होम आईशोलोशन के लिए उंसके घर भेज दिया गया ।उसे घर मे ही होम आइसोलेशन में रखा गया था जिसकी 14 दिनों की अवधि भी खत्म हो गयी थी और स्थानीय स्वास्थ विभाग के निर्देश पर उसे होम आईशोलेशन से बाहर निकाल दिया गया था लेकिन रविवार की सुबह उसे फिर से मिर्गी का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गयी।सचिव और उपसरपंच ने बताया कि होम आइसोलेशन के दौरान उसका सेम्पल नही लिया गया था न ही कोई अन्य टेस्ट हुए थे ।सलियाटोली क्योरण्टायन में कोई टेस्ट हुआ होगा तो उन्हें इस बात की जानकारी नही है ।हांलाकि उन्होंने यह भी बताया कि मिर्गी के अलावे उसे किसी तरह की कोई शारीरिक परेशानी नही थी ।सर्दी,खांसी,बुखार कुछ नही था ।

कुनकुरी तहसीलदार अविनाश चौहान ने बताया कि वह लॉक डाउन के शुरुआती दौर में ही टाटा जमशेदपुर से वापस लौटा था ।एहतियात के तौर पर उसे होम आईशोलेट किया गया था।उसे मिर्गी की शिकायत थी इसलिए क्योरण्टायन सेंटर से होम आइसोलेशन किया गया था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button