ऑक्सीजन के उत्पादन और सुरक्षा को लेकर सूरजपुर पुलिस अधीक्षक व जिपं सीईओ ने किया आक्सीजन प्लांट का निरीक्षण विद्या गैस इंडस्ट्री से हर दिन 1000 नग गैस सिलेंडर का हो रहा प्रोडक्शन
सूरजपुर: कोरोना के बीच ऑक्सीजन की उपलब्धता को बनाए रखने, आक्सीजन सिलेंडर की लोडिंग-अनलोडिंग, ट्रान्सप्रोटेशन में किसी प्रकार की दिक्कत न हो तथा आक्सीजन गैस प्रोडक्शन प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस व प्रशासन सर्तक है और लगातार यहां का निरीक्षण कर रही है। इसी क्रम में गुरूवार को पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श
राजेश कुकरेजा व जिला पंचायत सीईओ राहुल देव ने औद्योगिक क्षेत्र गिरवरगंज स्थित मेसर्स विद्या गैस इंडस्ट्री का निरीक्षण किया।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक व सीईओ ने संचालक अंजनी सिंघल से आक्सीजन गैस प्रोडक्शन के बारे में जानकारी ली और सिलेंडरों की निगरानी के लिए अधिकारियों को नियुक्त किया। अधिकारियों ने कहा कि हर आक्सीजन सिलेंडर को पूरा रिकार्ड रखा जाए। उन्होंने बताया कि यहां से प्रतिदिन 1000 नग सिलेण्डर आक्सीजन गैस का प्रोडक्शन निर्बाध रूप से हो रहा है। दोनों अधिकारियों ने संचालक सहित यहां कार्यरत मजदूरों से चर्चा कर उनका मनोबल बढ़ाया और उनके भोजन व रहने की व्यवस्थाओं को जानी।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुकरेजा ने बताया कि पूरे सरगुजा संभाग में एक ही आक्सीजन प्लांट मेसर्स विद्या गैस इन्डस्ट्री है जहां से आक्सीजन गैस का प्रोडक्शन लगातार हो रहा है जो अति आवश्यक वस्तु की श्रेणी में आती है, यहां पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्व से ही अस्थाई पुलिस सहायता केन्द्र स्थापित की गई है जहां 01 निरीक्षक सहित 06 पुलिस जवानों की ड्यूटी लगाई गई है जो 24 घंटे यहां तैनात हैं। उन्होंने बताया कि सीएसपी, थाना प्रभारी सूरजपुर, यातायात प्रभारी सहित पेट्रोलिंग पार्टी को दिन में 3 बार इस इंडस्ट्री को चेक करने के निर्देश है।
जिला पंचायत सीईओ राहुल देव कहा कि प्रशासन का अमला, उद्योग विभाग व तहसीलदार को किसी प्रकार की परेशानी होने पर अवगत कराए ताकि समय रहते उसका निराकरण किया जा सके। उन्होंने संचालक से आक्सीजन गैस की सप्लाई के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, थाना प्रभारी सूरजपुर बसंत खलखो, निरीक्षक बाजीलाल सिंह, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, तहसीलदार नंदजी पाण्डेय, एएसआई संजय सिंह, संचालक अंजनी सिंघल, विकास अग्रवाल, सुचेन्द्र जैन, उद्योग विभाग के जीएम टी.तिग्गा व मैनेजर अवधेश कुशवाहा मौजूद रहे।