केंद्र सरकार बड़ा फैसला – देश के 80 करोड़ लोगों को मई- जून मे मुफ्त राशन.. पिछले वर्ष भी केंद्र सरकार की तरफ से 80 करोड़ लोगों को मई से नवंबर तक दिया गया था फ्री अनाज

देश में कोरोना की दूसरी लहर बढ़ने के साथ ही कई राज्य सरकारे कोरोनावायरस के चेन तोड़ने के लिए लॉकडाउन जैसे सख्त कदम उठा रहे हैं जिसकी वजह से लाखों की संख्या में प्रवासी मजदूर बड़े शहरों से अपने घरों की ओर पलायन कर रहे हैं राज्य सरकारों द्वारा किए गए सख्ती की वजह से काम बंद होने से घर लौटे प्रवासी मजदूरों के समक्ष खाने पीने का संकट उत्पन्न हो सकता है ऐसे में केंद्र सरकार ने फैसला किया है कि वह पीएम गरीब कल्याण योजना के तहत देश के 80 करोड़ लोगों को मई-जून 2021 महीने में पांच 5 किलो मुफ्त राशन देगी
सरकार इस योजना पर 26,000 करोड़ से अधिक की रकम खर्च करने जा रही है.
भारत सरकार ने देश के 80 करोड़ से अधिक गरीब लोगों को मई-जून 2021 के लिए पांच-पांच किलो मुफ्त अनाज देने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्य योजना के तहत मिलने वाला यह अनाज कोरोना संकट के दौर में उन्हें भुखमरी से बचाने में मदद कर सकता है. केंद्र सरकार की इस योजना के तहत 26000 करोड़ से अधिक की रकम खर्च हो सकती हैं.
पिछले साल भी पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना को तीन महीने के लिए शुरू किया गया था. सरकार ने लोगों को अप्रैल, मई और जून 2020 में मुफ्त राशन देने का एलान किया था. बाद में इस योजना को पांच महीने यानी नवंबर तक बढ़ा दिया गया था. देश के करीब 81 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिला था.
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के इस विस्तार में सरकार ने पिछले साल 90,000 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च किया था. अगर इसमें पिछले 3 महीने का खर्च जोड़ दिया जाए तो यह करीब डेढ़ लाख करोड़ रुपये हो जाता है. पिछले साल देशव्यापी लॉकडाउन शुरू होने के कुछ दिनों बाद ही पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना की शुरुआत हुई थी. इस योजना के तहत देश के करीब 81 करोड़ लोगों को अप्रैल, मई और जून में मुफ्त राशन देने का एलान किया गया था.





