बलरामपुर: NH 343 मे अंबिकापुर से आ रही तेज रफ्तार सब्जी वाहन पेड़ से टकराया, ड्राइवर कि मौके पर हुई दर्दनाक मौत.. जेसीबी से निकाला गया शव
बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 343 पर कोसाबाड़ी के पास अनियंत्रित सब्जी लोड पिकअप आज सुबह पेड़ से टकरा गया प्राप्त जानकारी के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी जिससे पिकअप वाहन के परखच्चे उड़ गए साथ ही वाहन में लोड सब्जी सड़क पर बिखर गया और चालक की पिकअप वाहन में दबने से ही मौत होने कि आशंका है। घटना की जानकारी मिलने पर हाईवे पेट्रोलिंग वाहन की टीम एवं यातायात विभाग की टीम घटना स्थल पर पहुंच गई उन्होंने बताया कि हादसा सुबह करीब 5 से 6 बजे के बीच हुआ है। जिसमें पिकअप सब्जी लोड कर अंबिकापुर की ओर से रामानुजगंज की ओर जा रहा थी। जो कोसा बाड़ी के पास अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई है। वही पिकअप वाहन चालक को अंदरूनी रूप से गंभीर चोट लगने साथ ही वाहन में फंसने से उसकी मौत होना बताया जा रहा है।
खबर लिखे जाने तक मौके पर मौजूद पुलिस टीम ने जेसीबी मशीन के मदद से शव को निकाल लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेज दिया गया है।