पत्नी का हत्यारा पति गिरफ्तार ..सूरजपुर पुलिस को मृतिका के भाई ने फोन कर दी थी सूचना

सूरजपुर: दिनांक 22 अप्रैल 2021 को ग्राम बसदेई (बड़कापारा) निवासी विजय सिंह ने फोन के जरिये थाना सूरजपुर में सूचना दिया कि उसकी बहन अनिता सिंह पति ओमनाथ सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम तेलसरा खुटरापारा, थाना सूरजपुर में रहती है जिसकी संदिग्ध हालत में शव घर के परछी में पड़ी हुई है। थाना प्रभारी सूरजपुर ने प्राप्त सूचना से पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश कुकरेजा को अवगत कराया जिस पर उन्होंने पुलिस टीम को तत्काल मौके पर रवाना होने एवं घटना की वास्तविक कारण का पता लगाने के निर्देश दिए।
थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मौके का बारीकी से मुकायना किया। सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु भी मौके पर जाकर पुलिस टीम को जांच के निर्देश दिए। घटना स्थल पर मृतिका का शव चित अवस्था में पड़ा हुआ, सिर व चेहरे में चोट के निशान थे। पुलिस ने घटना स्थल पर ही शून्य में मर्ग कायम कर शव पंचनामा की कार्यवाही करते हुए जांच की गई। जांच के दौरान घटना स्थल निरीक्षण कर मृतिका का पति व आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। मृतिका के पति संदेही ओमनाथ सिंह से बारीकी से पूछताछ के दौरान काफी गोलमोल जवाब देने के बाद पत्नी की हत्या करना स्वीकार किया।
पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि 21 अप्रैल की रात करीब 8 बजे में मृतिका शराब पीकर घर आई थी तब खाना क्यो नहीं बनाई हो, शराब क्यो पीती हो कहते हुए मारपीट-झगड़ा हुआ और विवाद बढ़ जाने से घर के चूल्ले के पास रखे जलावन लकड़ी से मृतिका के सिर व चेहरे पर मारकर चोट पहुंचाया, चोट के कारण काफी खुन निकला जिससे मृतिका बेहोश हो गई इसके बाद पत्नी को बेहोशी की हालत में परछी में चादर बिछाकर सुला दिया जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई। मामले में आरोपी के विरूद्व धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्व कर आरोपी के मेमोरण्डम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त लड़की जप्त किया गया। आरोपी ओमनाथ सिंह पिता झुनूलाल सिंह उम्र 27 वर्ष निवासी तेलसरा, थाना सूरजपुर के विरूद्व अपराध सबूत पाए जाने पर विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर बसंत खलखो, एसआई रश्मि सिंह, आरक्षक अजित सिंह, रामकुमार नायक, ओमप्रकाश सिंह, महिला आरक्षक बालकुमारी मिंज सक्रिय रहे।