कोरबा

VIDEO :पूर्व उपमुख्यमंत्री स्व.प्यारेलाल कंवर के पुत्र ,पुत्रवधू व पोती की हत्या के मामले में पुलिस का खुलासा- मृतक के बड़े भाई-भाभी ने रची थी साजिश..भाई का साला व उसके दोस्त ने की थी हत्या .. पुलिस ने कहा नई जानकारी भी आ सकती है सामने

विनोद शुक्ला हिंद शिखर ब्यूरो कोरबा । अविभाजित मध्यप्रदेश के उपमुख्यमंत्री रहे स्वर्गीय प्यारेलाल कंवर के पुत्र पुत्र वधू एवं पोती की हत्या के मामले में  खुलासा हुआ है पुलिस द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस में मामले का खुलासा किया गया साथ में कहा गया कि अभी मामले में और भी नए तथ्य और जानकारी सामने आ सकती है पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आज सुबह थाना उरगा के ग्राम भैंसमा निवासी हरीश कंवर पिता प्यारेलाल कंवर उम्र 46 वर्ष उसकी पत्नी श्रीमती सुमित्रा कुंंवर 30 वर्ष पुत्री यशिका कंवर उम्र 4 वर्ष की उनके घर में अज्ञात आरोपियों द्वारा धारदार हथियार से निर्ममता से हत्या कर दी गई जिसकी सूचना पर एवं घटना की गंभीरता एवं संवेदनशीलता को देखते हुए तत्काल मौके पर पुलिस अधीक्षक कोरबा अभिषेक मीणा घटनास्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से अवलोकन निरीक्षण कर घटना के संबंध में फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए अलग-अलग टीम बनाकर घटना के सभी पहलुओं कार्यवाही हेतु अलग-अलग रवाना किया गया तथा जिले के सभी महत्वपूर्ण मार्ग एवं बैरियर में नाकाबंदी कराया गया एवं तत्काल मौके पर डॉग स्क्वायड एफएसएल की टीम बिलासपुर मुख्यालय की फिंगर प्रिंट विशेषज्ञ की टीम फोटोग्राफर वीडियोग्राफर साइबर साइबर सेल टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर अत्यंत बारीकी से घटना से जुड़े सभी तथ्यों का विश्लेषण अवलोकन करते हुए साक्ष्य एकत्रित किया गया तथा आसपास के प्रत्यक्षदर्शी लोगों एवं गवाहों से पूछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी एकत्रित किया गया तथा घटनास्थल के अवलोकन पर प्रथम दृष्टया घटना आपसी रंजिश का प्रतीत हो रहा था जिसके बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का बारीकी से अवलोकन किया गया जिस पर पाया गया कि 2 अज्ञात हमलावर मोटरसाइकिल में सवार होकर सुबह लगभग 4:15 बजे मृतक के घर के अंदर घुस कर लगभग 20 मिनट के बाद घर से बाहर निकले जिसके संबंध में लगातार पतासाजी करने पर साइबर सेल के टेक्निकल टीम द्वारा संदिग्ध लोगों के मोबाइल नंबर का कॉल डिटेल निकालकर एवं लोकेशन डिटेल निकलवा कर एनालिसिस किया गया जिसमें पाया गया कि मृतिका के बड़े भाई अपनी पत्नी एवं दो बच्चों के साथ सुबह 4:15 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे जिसके कुछ मिनट के बाद अज्ञात आरोपी के घर में घुसे इसके पश्चात खुफिया सूत्रों से जानकारी प्राप्त हुआ की हरभजन कंवर का साला परमेश्वर कंवर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करतला में एक्सीडेंट होकर चोट लगने के कारण इलाजरत है जिसकी तस्कीदी हेतु पुलिस टीम भेजा गया जिसमें परमेश्वर कंवर के शरीर में आए चोट एक्सीडेंट का ना होकर धारदार हथियार का होना पाया गया जिस संबंध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा एक्सीडेंट की प्रामाणिक जानकारी नहीं दे पाने के कारण संदिग्ध मानते हुए और पूछताछ करने तथा उसका मोबाइल कॉल डिटेल एवं लोकेशन प्राप्त कर एनालिसिस करने पर परमेश्वर कंवर का लोकेशन सुबह लगभग 4:00 बजे घटनास्थल भैसमा में होना तथा घटना के समय लगातार एक अज्ञात नंबर में मैसेज का आदान-प्रदान होना पाया गया उक्त अज्ञात नंबर के संबंध में साइबर सेल से जानकारी प्राप्त करने पर उक्त नंबर हरभजन कंवर के नाबालिग बालिका का होना पाया गया परमेश्वर कंवर से सख्ती से पूछताछ करने पर उसने हरीश कंवर के साथ विगत 2 वर्षों से पैसे का लेनदेन होने के कारण अपने मित्र रामप्रसाद मन्नेवार के साथ मिलकर घटना को कारित करना बताया गया तथा लगातार पुलिस टीम द्वारा सख्ती से पूछताछ करने तथा परमेश्वर कंवर के मोबाइल सीडीआर के अवलोकन पर हरभजन के नाबालिग बालिका के द्वारा अपने मोबाइल से अपने मामा सालीहाभाटा निवासी परमेश्वर कवर के मोबाइल फोन में मैसेज का आदान-प्रदान होना पाया गया जिससे घर से निकलकर मॉर्निंग वॉक में जाने तथा घर के बाहर का दरवाजा बाहर से बंद होने के संबंध में जानकारी मैसेज के माध्यम से आरोपी परमेश्वर कंवर को देने संबंधी तथ्य आया जिसके बाद आरोपी परमेश्वर कवर एवं उसके साथी आरोपी रामप्रसाद मन्ने वार निवासी हिंगनझरिया के द्वारा मृतक के घर में घुसकर साथ में लेकर आए दो हथियार से अपने घर में सो रहे मृतक हरीश कंवर सुमित्रा कंवर तथा याशिका कंवर के ऊपर ताबड़तोड़ वार किए इस दौरान हरीश कंवर के द्वारा घर में रखें कता से अपने तथा परिवार की जान बचाने के लिए आरोपियों के ऊपर वार किया जिससे आरोपियों की आंख नाक एवं हाथ में चोट आया जिसके बाद आरोपियों द्वारा तीनों की निर्दयता पूर्वक हत्या कर मोटरसाइकिल से वापस सलीहाभाटा डैम में जाकर घटना में प्रयुक्त हथियार को फेंक दिए तथा पहने हुए कपड़ों को जलाने की कोशिश किए तथा प्रकरण के आरोपी परमेश्वर कंवर के भाई सुरेंद्र कंवर के द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को साक्ष्य छुपाने की नियत से अन्यत्र छिपा दिया गया था जिसे पुलिस टीम के द्वारा बरामद कर आरोपी सुरेंद्र कवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया विशेष रूप से गठित पुलिस टीम द्वारा लगातार आरोपियों के संबंध में कठिन परिश्रम करके फरार आरोपी रामप्रसाद को मोटरसाइकिल से भागते हुए नाकाबंदी कर पकड़ लिया गया . आरोपियों से अब तक पूछताछ पर यह जानकारी मिली कि मृतक हरीश कंवर के बड़े भाई हरभजन कंवर उसकी पत्नी धनकुंंवर के द्वारा मृतक के पास अधिक जमीन एवं संपत्ति होने के बावजूद उनको नहीं देने के कारण तथा अन्य पारिवारिक विवाद के कारण आरोपी परमेश्वर कंवर के साथ मिलकर मृतक हरीश कवर एवं उसके पत्नी बच्चे को मारने का अपराधिक षड्यंत्र घटना को कार्य करना पाया गया जिससे प्रकरण में संलिप्त आरोपी परमेश्वर कंवर राम प्रसाद मन्नेवार हरभजन कंवर ,धनकुंवर एवं नाबालिग बालिका को हिरासत में लिया जाकर पूछताछ किया जा रहा है प्रकरण में अभी और अधिक जानकारी आने की संभावना है प्रकरण को सुलझाने में पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर सीएसपी कोरबा योगेश साहू सीएसपी दर्री खोमन सिन्हा पुलिस उपअधीक्षक रामगोपाल करियारे थाना प्रभारी उरगा लखन पटेल थाना प्रभारी कुसमुंडा सनत सोनवानी कोतवाली दुर्गेश शर्मा निरीक्षक पौरूष पूरे निरीक्षक दर्री विजय चेलक निरीक्षक बालको राकेश मिश्रा निरीक्षक करतला केएन तिवारी उप निरीक्षक मयंक मिश्रा उपनिरीक्षक प्रहलाद राठौर उपनिरीक्षक आशीष सिंह उप निरीक्षक अशोक पांडे सहायक उपनिरीक्षक दुर्गेश राठौर अजय सोनवानी जितेंद्र यादव चक्रधर गुनाराम सिन्हा प्रशांत सिंह डेमन रवि चौबे अजय सिंह सुशील यादव विकास कोसले विपिन नायक ओम प्रकाश निराला तस्लीम आरिफ खान पुरंजन साहू थाना नर्गदा के प्रधान आरक्षक विमल राठौर का योगदान रहा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button